सबसे ज्यादा पिटने वाले गेंदबाज

कानपुर। आईपीएल 2018 के 51वें मुकाबले में हैदराबाद के तेज गेंदबाज बासिल थंपी की जमकर धुनाई हुई। बैंगलोर के बल्लेबाजों ने थंपी की इस कदर पिटाई की कि वो आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। थंपी ने ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ते हुए गुरुवार को चेन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध निर्धारित 4 ओवर में 70 रन लुटा दिए। आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और मोईन अली से थंपी की खूब धुनाई की।

टीम के कुल स्कोर से ज्यादा रन थंपी ने दिए

बासिल थंपी का यह रिकॉर्ड तब और रोचक लगता है। जब आप जानेंगे कि आईपीएल इतिहास में जिन पांच टीमों ने सबसे कम स्कोर बनाए हैं उससे ज्यादा रन थंपी ने अपने ओवर में पिटवा दिए। आईपीएल में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर 49 रन है, जबकि थंपी ने चार ओवर में 70 रन दे दिए। यह शर्मनाक रिकॉर्ड विराट कोहली की टीम आरसीबी के नाम है। यह मैच 2017 में कोलकाता में खेला गया था और केकेआर ने अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी की पूरी टीम 49 रन पर ऑलआउट कर दी थी। आरसीबी के अलावा आईपीएल में जिन चार टीमों ने सबसे कम स्कोर बनाया है, उसमें राजस्थान रॉयल्स (58), दिल्ली डेयरडेविल्स (66), दिल्ली डेयरडविल्स (67) और कोलकाता नाइट राइडर्स (67) है।

ईशांत रह गए पीछे

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डाटा पर नजर डालें तो थंपी से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम था। ईशांत ने भी साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 4 ओवर में 66 रन पिटवाए थे। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे 5 गेंदबाजों की लिस्ट में सभी भारतीय हैं। इसम मामले में विदेशी गेंदबाजों का रिकॉर्ड अच्छा है।

विराट कोहली ने बताया, इस वजह से नहीं काटते दाढ़ी

जादुई कैच पकड़ने के लिए हवा में उड़ गए डिविलियर्स, जमीन से कई फुट ऊपर लपकी गेंद

Cricket News inextlive from Cricket News Desk