हैदराबाद पहुंची दूसरे नंबर पर

आइपीएल 2018 का 25 वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। लो स्कोरिंग इस मैच में हैदराबाद की जीत की उम्मीद कम थी लेकिन एक बार फिर से इस टीम के गेंदबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया कि सब देखते रह गए। बेहद रोमांचक इस मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब जैसी मजबूत टीम पर 13 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे साथ ही इतने ही अंक के साथ पंजाब तीसरे नंबर पर आ गई। दोनों ही टीमों के 10 अंक हैं लेकिन दशमलव गणना के आधार पर हैदराबाद पंजाब से आगे है।

srh की गेंदबाजी यूं ही नहीं है बेस्‍ट,ipl 11 में लगातार दो मैच में किया ये कारनामा

132 रन कर चुकी है डिफेंड

हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी है, इसका सबूत पिछले दो मैचों में मिल चुका है। गुरुवार को पंजाब के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। निर्धारित 20 ओवर में टीम 132 रन ही बना पाई थी। टी-20 क्रिकेट में वैसे तो यह लक्ष्य काफी आसान है मगर जब सामने सनराइजर्स के गेंदबाज हों तो बड़े से बड़े बल्लेबाज भी धराशाई हो जाते हैं। पंजाब के साथ भी ऐसा ही हुआ, क्रिस गेल, केएल राहुल, करुण नायर और एरोन फिंच से सजी मजबूत बैटिंग लाइन अप 132 रन भी चेज न कर सकी और पूरी किंग्स इलेवन 119 रन पर ढेर हो गई। हैदराबाद ने यह मैच 13 रन से जीत लिया।

118 रन बनाकर भी जीता मैच

आईपीएल का 23वां मैच भी हैदराबाद ने कम स्कोर के बावजूद जीता था। मुंबई के खिलाफ इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को पहले बल्लेबाजी करने पड़ी और उनकी टीम 118 रन पर ऑलआउट हो गई। उस वक्त मुंबई को लगा उनके पास कई बड़े-बड़े बल्लेबाज हैं और वे यह मैच जीत जाएंगे। मगर जैसा सोचो हमेशा वैसा नहीं होता, मुंबई की बल्लेबाजी में गहराई के बावजूद उनकी पूरी टीम मिलकर भी 118 रन चेज नहीं कर सकी। हैदराबाद के गेंदबाजों ने इतनी कसी गेंदबाजी की मुंबई इंडियंस 87 रन पर ऑलआउट हो गई और सनराइजर्स यह मैच 31 रन से जीत गया।

srh की गेंदबाजी यूं ही नहीं है बेस्‍ट,ipl 11 में लगातार दो मैच में किया ये कारनामा

सनराइजर्स की ताकत है इनकी गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद अपने ज्यादातर मैच धारदार गेंदबाजी के बलबूते जीतती है। इस सीजन टीम में कई बेहतरीन गेंदबाज हैं। स्विंग के महारथी भुवनेश्वर कुमार जहां पिछले साल पर्पल कैप होल्डर रहे थे वह हैदराबाद की शान हैं। हालांकि आईपीएल 11 में भुवी चोट से परेशान हैं उन्होंने सिर्फ 4 मैच खेले जिसमें उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं। खैर भुवी की गैरमौजूदगी में युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे। राशिद के नाम 7 मैचों में 9 विकेट दर्ज हैं। वहीं तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करना शुरु कर दिया। सिद्धार्थ के खाते में भी 7 मैचों में 9 विकेट दर्ज हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk