दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती

कानपुर। आईपीएल 2018 के फाइनल में आज रविवार चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइलन होगा। वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू होगा। इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।आईपीएल 2018 के रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा लगता है कि सनराइजर्स जहां लक्ष्य को बचाने में आगे रहेगी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

विजेता और उपविजेता टीमों को मिलेगा ये इनाम

चेन्नई सुपर किंग्स क्वालीफायर-1 में हैदराबाद को दो विकेट से हराकर सीधे फाइनल में पहुंची है।वहीं  सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 में कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रनों से हराकर  फाइनल में अपनी जगह बनाई है।वहीं  अंकतालिका में सनराइजर्स नंबर वन और सीएसके नंबर दो पर रही थी। आज के इस मुकाबले में  विजेता टीम को जीत की ट्रॉफी तो मिलेगी ही इसके अलावा उसे  20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

दोनों टीमों के ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं कमान

आज चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कप्तान  महेंद्रसिंह धोनी,  शेन वॉटसन, फॉफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजनसिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नजीडी  मैदान पर कमान संभालेंगे।वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओर कप्तान केन विलियम्सन शिखर धवन, रिद्धिमान साहा,  मनीष पांडे/दीपक हूडा, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा कमान संभालने वाले हैं।

IPL 11 में शानदार प्रदर्शन कर रहे राशिद खान के बारे में लोगों को यह नहीं पता

Cricket News inextlive from Cricket News Desk