दबाव नहीं झेल पाए गौतम गंभीर

नई दिल्ली, प्रेट्र। आईपीएल 2018 को लगभग 18 दिन बीत चुके हैं। अभी तक इस सीजन की सबसे सफल टीम किंग्स इलेवन पंजाब रही। वहीं अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम है। दिल्ली ने अपने 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं पिछले 3 मुकाबले तो दिल्ली ने हारे हैं। इस हार से निराश दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। गंभीर ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि, 'शायद मैं चीजों को जल्द से जल्द बदलना चाहता था मगर इसका परिणाम विपरीत निकला। मैं दबाव नहीं झेल पाया। बतौर कप्तान मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं।' गंभीर के साथ दिल्ली के कोख् रिकी पोंटिंग और फ्रेंचाइजी सीईओ हेमंत दुआ भी मौजूद थे।

ipl 11 : लगातार हार से परेशान इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्‍तानी,कभी भारत को जितवाया था वर्ल्‍डकप

श्रेयस अय्यर होंगे नए कप्तान

बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज गंभीर के कप्तानी छोड़ने से साफ जाहिर है वह लगातार हार से काफी आहत थे। गंभीर ने आगे कहा कि, 'मैंने अकेले में बैठकर इस फैसले पर काफी सोचा। मैं इतना दबाव नहीं झेल पा रहा हूं। मैं इसके लिए बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हूं।' गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद दिल्ली के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को नया कप्तान नियुक्त किया गया। अय्यर ने इस सीजन में 6 मैचों में 37.75 की औसत से 151 रन बनाए, जिसमें दो बैक-टू-बैक हॉफसेंचुरी भी शामिल हैं।

ipl 11 : लगातार हार से परेशान इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्‍तानी,कभी भारत को जितवाया था वर्ल्‍डकप

लगातार फ्लॉप हो रहे गंभीर

मौजूदा आईपीएल सीजन में गौतम गंभीर न सिर्फ कप्तानी बल्कि बल्लेबाजी में भी फ्लॉप साबित हो रहे। गंभीर ने 6 मैच खेलकर सिर्फ 85 रन बनाए, इसमें एक 55 रन की पारी को छोड़ दें तो बाकि मैचों में वह दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड उनका काफी बेहतर है, आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह चौथे नंबर पर हैं। गंभीर के नाम 4217 रन दर्ज हैं। यही नहीं आईपीएल के पिछले 10 साल के इतिहास में वह सर्वाधिक 36 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

ipl 11 : लगातार हार से परेशान इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्‍तानी,कभी भारत को जितवाया था वर्ल्‍डकप

काफी समय से हैं गर्दिश में तारे

2011 वर्ल्डकप फाइनल में 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले गौतम गंभीर का समय उसके बाद से ही खराब होने लगा था। गौती ने अपना आखिरी वनडे 2013 में खेला था वहीं टी-20 में उन्हें पिछले छह साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk