आखिर मुंबई को जीतना ही था

कानपुर। आईपीएल के मौजूदा सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की हालत थोड़ी पतली है। मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने की राह अब आसान नहीं रही। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 9 में से 6 मैच हार चुकी है। अब अगर मुंबई को टॉप 4 में पहुंचना है तो आने वाले सभी मैच जीतने होंगे। खैर मुंबई ने शुक्रवार को जीत के साथ इसका आगाज कर दिया। पंजाब के खिलाफ खेले गए आईपीएल 11 के 34वें मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई की जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे जिनके मिले-जुले प्रदर्शन के चलते टीम को जीत नसीब हुई। कप्तान रोहित शर्मा 5वें नंबर पर आए और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।

ipl की दूसरी पारी में जब-जब रोहित शर्मा नाबाद रहे,उनकी टीम नहीं हारी

(पंजाब के खिलाफ जीत का जश्न मनाते रोहित शर्मा, फोटो : एपी)

रोहित रहे नाबाद तो समझो जीत पक्की

रोहित की 24 रनों की नाबाद पारी ने कई रिकॉर्ड बना दिए। आईपीएल इतिहास में यह 17वां मौका है जब रोहित लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद रहे और उनकी टीम नहीं हारी। रोहित अगर दूसरी पारी में बिना आउट हुए पवेलियन लौटते हैं तो उनकी टीम को जीत जरूर मिलती है। टारगेट चेज करते हुए रोहित के 17 बार नॉट आउट रहने के दौरान 4 बार उनकी टीम डेक्कन चार्जर्स और 13 बार मुंबई इंडियंस मैच जीतने में कामयाब रही। इसके साथ ही उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत दिलाकर सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने के मामले में गौतम गंभीर (16) को पीछे छोड़ दिया।

85 रन है उनका हाईएस्ट स्कोर

आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने कुल 46 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1266 रन बनाए हैं। इस दौरान उनक एवरेज 50.64 रहा। हालांकि आईपीएल में दूसरी पारी में वह कभी शतक नहीं लगा पाए। सेकेंड इनिंग में उनका हाईएस्ट स्कोर 85 रन नाबाद है। यह पारी उन्होंने पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ 2016 में खेली थी।

ipl की दूसरी पारी में जब-जब रोहित शर्मा नाबाद रहे,उनकी टीम नहीं हारी

(फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा, फोटो : एपी)

आईपीएल करियर है शानदार

आईपीएल 11 में रोहित शर्मा का बल्ला भले ही खामोश रहा हो। मगर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में उन्होंने रनों का अंबार लगा रखा है। रोहित ने अब तक 168 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.55 की औसत से 4427 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 34 अर्धशतक निकले। यही नहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित के नाम आईपीएल में 183 छक्के भी दर्ज हैं।

सोर्स : ईएसपीएन क्रिकइन्फो

Cricket News inextlive from Cricket News Desk