मैन ऑफ द मैच बनकर छाए शुभमन गिल

कानपुर। कोलकाता के ईडन गार्डंस पर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में केकेआर के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता को जीत दिलाई और चेन्नई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल अपनी नाबाद 57 रन की पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 6 चौके और 2 छक्के लगाए। ये उनका आईपीएल में पहला अर्धशतक था। आपको बता दें कि 18 साल के शुभमन गिल को केकेआर ने इस बार नीलामी में 1.8 करोड़ में खरीदा है।

धोनी से मैच छीनने वाले 18 साल के शुभमन गिल का ये रिकॉर्ड तो कोहली से भी बेहतर है

(फाइल फोटो : एपी)अंडर-19 वर्ल्ड कप में बने टॉप-स्कोरर

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इसी साल हुए अंडर 19 वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन कर चर्चा में आए थे। वह भारत की अंडर-19 टीम के उप-कप्तान थे। न्यूजीलैंड में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में भारत चैंपियन बना था। शुभमन ने पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, उनके नाम 372 रन दर्ज थे। गिल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी मिला था। बस यहीं से सबकी निगाहें शुभमन पर पड़ी और उन्हें आईपीएल 2018 नीलामी में करोड़ों में खरीदा गया। गुरुवार को चेन्नई के खिलाफ उनकी अर्धशतकीय पारी ने साबित कर दिया कि इस युवा बल्लेबाज के अंदर काफी हुनर है।

धोनी से मैच छीनने वाले 18 साल के शुभमन गिल का ये रिकॉर्ड तो कोहली से भी बेहतर है

(फाइल फोटो : पीटीआई)

किसान के बेटे हैं गिल

8 सितंबर 1999 को पंजाब के एक छोटे से कस्बे फजिल्का में जन्में शुभमन गिल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। गिल के पिता एक किसान हैं। मगर उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए कस्बा छोड़ दिया, वह मोहाली में आकर रहने लगे। यहां शुभमन ने क्रिकेट की एबीसीडी सीखी और पहले स्कूल स्तर पर फिर जूनियर लेवल पर बल्लेबाजी के जौहर दिखाए।

धोनी से मैच छीनने वाले 18 साल के शुभमन गिल का ये रिकॉर्ड तो कोहली से भी बेहतर है

(फोटो : टि्वटर)

कोहली से बेहतर था फर्स्ट क्लॉस डेब्यू

2017-18 रणजी ट्रॉफी के साथ शुभमन गिल ने फर्स्ट क्लॉस डेब्यू किया था। गिल ने अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 102 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। गिल का यह रिकॉर्ड मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी बेहतर है। विराट ने साल 2006 में 18 साल की उम्र में तमिलनाडू के विरुद्ध अपना पहला फर्स्ट क्लॉस मैच खेला था। मगर कोहली डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। वह 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। यानी कि गिल के फर्स्ट क्लॉस करियर की शुरुआत विराट से बेहतर ही है, हालांकि वह आगे चलकर कोहली जैसे विराट बल्लेबाज बन पाएंगे या नहीं, यह तो वक्त बताएगा।

सोर्स : ईएसपीएन क्रिकइन्फो

Cricket News inextlive from Cricket News Desk