इस जीत के साथ हैदराबाद सबसे ऊपर

नई दिल्ली (जेएनएन)। IPL 2018 का 39वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की टीम के गेंदबाजों ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बैंगलोर को बेहद करीबी मुकाबले में 5 रन से हराकर लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हैदराबाद की टीम इस जीत के बाद 16 अंक के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर काबिज है। इस मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 146 रन बनाए। बैंगलोर को जीत के लिए 147 रन बनाने थे लेकिन आरसीबी 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन ही बना पाई। इस हार के बाद बैंगलोर के 6 अंक हैं और वो अंक तालिका में छठे नंबर पर है।

कप्तान केन ने लगाया अर्धशतक

हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स तेज गेंदबाज टिम साउथी का सामना नहीं कर पाए और उनकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हेल्स ने 5 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाए। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला भी बैंगलोर के खिलाफ नहीं बोला। धवन ने 19 गेंदों का सामना करने के बाद 13 रन बनाए। वो तेज गेंदबाज मो. सिराज की गेंद पर टिम साउथी के हाथों कैच आउट हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे अपना हाथ भी नहीं खोल पाए थे कि चहल ने उन्हें अपनी जाल में फंसा लिया। चहल की धूमती गेंद को रोकने की कोशिश में मनीष पांडे अपना कैच विराट को थमा बैठे। उन्होंने महज 5 रन बनाए। हैदराबाद के कप्तानकेन विलियमसन ने फिर से अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए 39 गेंदों पर 56 रन बनाए। उन्हें उमेश यादव ने मनदीप सिंह के हाथों कैच करवा दिया। शाकिब अल हसन ने टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर 35 रन बनाए। उन्हें टिम साउथी ने अपनी गेंद पर उमेश यादव के हाथों कैच करवाया। यूसुफ पठान 12 रन बनाकर मो. सिराज की गेंद पर आउट हो गए। साहा 8 रन बनाकर सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। मो. सिराज सिर्फ एक रन पर रन आउट हो पवेलियन लौट गए। सिद्धार्थ कौल भी एक रन बनाकर रन आउट हुए। संदीप शर्मा बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। बैंगलोर की तरफ से मो. सिराज और टिम साउथी ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल और उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली।

बैंगलोर की पारी

बैंगलोर को पहला झटका पार्थिव पटेल के तौर पर लगा। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले पार्थिव इस मैच में 13 गेंदों पर 20 रन की पारी खेलकर शाकिब अल हसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। मनन वोहरा 8 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 39 रन बनाए और उन्हें शाकिब अल हसन ने पठान के हाथों कैच करवा दिया। एबी डीविलियर्स को राशिद खान ने महज 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस आइपीएल में पहली बार टीम में शामिल किए गए मोइन अली 10 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल का शिकार बने। अली का कैच साहा ने पकड़ा। कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 29 गेंदों पर 33 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। मनदीप सिंह 21 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से शाकिब अल हसन ने दो, संदीप शर्मा, भुवी, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।

मोहम्मद सिराज के घर बिरयानी खाते विराट कोहली का वीडियो वायरल

IPL 11 : पंजाब को जीत दिलाने वाले केएल राहुल के 1 रन की कीमत है तकरीबन 3 लाख रुपये

Cricket News inextlive from Cricket News Desk