क्या होती है ऑरेंज कैप और किसे मिलती है

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का अपना अलग मजा है। इसमें आठ टीमें हिस्सा लेती हैं और उन सभी के बीच खिताबी जंग होती है। कौन बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा इसका सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है, मगर गारंटी के साथ कोई नहीं कह सकता। पहला मैच शुरु होते ही बल्लेबाजों के बीच एक अलग होड़ लग जाती है, वो है ऑरेंज कैप पहनने की। दरअसल जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाता है वह मैदान पर ऑरेंज कैप पहनकर उतरता है। यही नहीं मैच दर मैच यह टोपी बदलती रहती है, यदि किसी बल्लेबाज ने दूसरे से ज्यादा रन बना लिए तो टोपी उसकी हो जाती है। फाइनल के बाद जिसके खाते में सबसे ज्यादा रन होते हैं, ऑरेंज कैप फाइनली उसको मिल जाती है।

ipl 2018 : क्‍या होती है ऑरेंज कैप,जिसे गुस्‍से में पहनने से कोहली ने कर दिया मना

फिलहाल विराट के नाम हैं सबसे ज्याद रन

मंगलवार को आईपीएल 2018 का 14वां मुकाबला मुंबई और बैंगलोर के बीच खेला गया। मुंबई ने यह मैच 46 रन से जीत लिया। इस जीत में कप्तान रोहित का अहम योगदान रहा जिन्होंने 94 रन की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि दूसरी इनिंग में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने भी नाबाद 92 रन बनाए, मगर यह रन टीम को जीत नहीं दिला सके। विराट की मौजूदा सीजन में यह अभी तक की सबसे बड़ी पारी है। इसी के साथ आईपीएल 11 में फिलहाल वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने चार मैचों में 201 रन बनाए हैं, ऐसे में मैच के बाद जब उन्हें ऑरेंज कैप सौंपी गई तो विराट ने गुस्से में इसे पहनने से मना कर दिया।

ipl 2018 : क्‍या होती है ऑरेंज कैप,जिसे गुस्‍से में पहनने से कोहली ने कर दिया मना

खराब बल्लेबाजी से नाराज हैं कोहली

कोहली की नाराजगी की वजह टीम की हार थी। मुंबई के खिलाफ 46 रनों की करारी शिकस्त कोहली बर्दाश्त नहीं कर पाए और मैच के बाद उन्होंने इसका गुस्सा अपने बल्लेबाजों पर निकाला। उन्होंने कहा, 'हमने मैच हाथ से गंवा दिया। जिस तरह से हमारे विकेट गिरे उस पर चर्चा जरूर करनी होगी। एक या दो अच्छी साझेदारी हमें लक्ष्य तक पहुंचा सकती थीं मगर ऐसा नहीं हुआ। हालांकि मुंबई ने अच्छी गेंदबाजी की।' विराट का इशारा साफ था कि, वह यह मैच अपने बल्लेबाजों की वजह से हारे। कप्तान को छोड़ दें तो टीम का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका। डिविलियर्स (1), कोरे एंडरसन (0), मंदीप सिंह (16), वाशिंगटन सुंदर (7), सरफराज खान (5) सभी बल्लेबाज अपना विकेट सस्ते में गंवा बैंठे।

मैच हारने के बाद विराट ने ऑरेंज कैप पहनने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं सचुमच इस टोपी (ऑरेंज कैप) को नहीं पहनना चाहता। मुंबई ने अच्छा खेला, उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया।।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk