कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अगले सीजन के लिए तमिलनाडू के वरुण चक्रवर्ती को जयदेव उनादकट के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कीमत में खरीदा गया। वरुण को 8.4 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। 27 साल के वरुण इस आईपीएल आकर्षण का केंद्र होंगे। वरुण का बेस प्राइज 40 लाख रुपये था मगर उन्हें पंजाब ने 42 गुना कीमत देकर अपने खेमे में शामिल किया। वरुण गेंदबाज ऑलराउंडर हैं, उनकी गेंदबाजी की खासियत है कि वह सात तरीके से गेंदबाजी कर सकते हैं। इस बात का खुलासा खुद वरुण ने किया है।

इन 7 तरीकों से कर सकते हैं गेंदबाजी

क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वरुण छह गेंदों के एक ओवर में सात तरीके से गेंद फेंक सकते हैं। इसमें ऑफ ब्रेक, लेग ब्रेक, गुगली, कैरम बाॅल, फ्लिपर, टाॅप स्पिनर, याॅर्कर। अपनी इस जादुई गेंदबाजी की प्रदर्शन वरुण तमिलनाडू प्रीमियर लीग में भी कर चुके हैं। साल 2017-18 सीजन में वरुण ने सात मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए थे। यही नहीं एकदिवसीय क्रिकेट में उनका इकाॅनमी रेट 3.06 का है।

ipl नीलामी : 42 गुना कीमत में बिका ये गेंदबाज 7 तरीके से कर सकता है गेंदबाजी

पहले करते थे आर्किटेक्ट की नौकरी

वरुण ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरु किया था। फिर अगले चार साल तक वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज स्कूल टीम में खेले। मगर बाद में जब उन्हें टीम में ज्यादा मौका नहीं मिला तो वरुण ने क्रिकेट छोड़ दिया। इसके बाद वरुण ने पढ़ाई पर ध्यान दिया और चेन्नई की एसआरएम यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की डिग्री ली। पांच साल का कोर्स करने के बाद वरुण आर्किटेक्ट की नौकरी लगे। दो साल नौकरी के बाद वरुण ने दोबारा क्रिकेट में वापसी की और इस बार वह बल्लेबाज नहीं तेज गेंदबाज के रूप में मैदान में उतरे। वरुण ने क्राॅमबेस्ट क्लब ज्वाॅइन कर लिया। तेज गेंदबाज बनकर दोबारा क्रिकेट खेलने आए वरुण इस बार भी अपना करियर लंबा नहीं खींच सके। एक मैच के दौरान वह गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए। उनके घुटने में गंभीर चोट लगी, जिसके चलते वह छह महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे।

रहस्यमयी स्पिनर का लिया अवतार

चोट ठीक होने के बाद वरुण ने क्रिकेट में फिर वापसी की। इस बार उन्होंने तेज गेंदबाजी नहीं बल्कि स्पिन को अपना हथियार बनाया। वरुण जुबली क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलने लगे। रोबस्ट चेन्नई लीग में वरुण ने सात मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए। यही नहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया।

IPL नीलामी : आर्किटेक्ट की नौकरी छोड़ खेला क्रिकेट, बिका 8.4 करोड़ रुपये में

IPL Auction: युवराज सिंह से महंगे बिके ये टीनएज क्रिकेटर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk