नई दिल्ली, जेएनएन। CSK vs MI IPL 2019 चेन्नई और मुंबई के बीच आइपीएल के इस सीजन का 44वां मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में महेंद्र सिंह धौनी की जगह सुरेश रैना ने टीम की कप्तानी की, लेकिन उनकी अगुआई में चेन्नई को इस सीजन में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मुंबई ने चेन्नई को 46 रन से हरा दिया। इस सीजन में चेन्नई और मुंबई के बीच दो मुकाबले हुए और दोनों में ही सीएसके को हार मिली। इससे पहले भी मुंबई ने चेन्नई को हराया था और अब फिर से सीएसके अपने ही मैदान पर मुंबई को हराने में कामयाब नहीं रही। वहीं रैना ने इस सीजन में दूसरी बार धौनी की गैरमौजूदगी में अपनी टीम की अगुआई की लेकिन वो जीतने में सफल नहीं रहे। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन में पहली बार अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई चेन्नई

इस मुकाबले में रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने कप्तान रोहित की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाए। चेन्नई को जीत के लिए अब 156 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 17.4 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। हालांकि इस हार के बावजूद अब भी अंक तालिक में चेन्नई पहले नंबर पर बनी हुई है वहीं मुंबई ने इस जीत के साथ अंक तालिक में दूसरे नंबर पर अपना कब्जा जमा लिया है। चेन्नई के अभी 16 अंक हैं जबकि मुंबई के 14 अंक हो गए हैं। दिल्ली के भी 14 अंक हैं लेकिन दशमलव गणना के आधार पर वो तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

चेन्नई के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

शेन वॉटसन ने चेन्नई के लिए अच्छी शुरुआत की। उन्होंने पहले ओवर की दो गेंदों पर लगातार दो चौके से अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की लेकिन दीप चहर की गेंद पर एक बार फिर से उन्होंने चौका लगाने की कोशिश की लेकिन शॉट फाइन लेग पर खड़े राहुल चहर को अपना कैच थमा बैठे और अपना विकेट गंवा दिया। मलिंगा को ये सफलता मिली। वॉटसन ने 8 रन बनाए। सुरेश रैना को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया। रैना सिर्फ दो रन बनाकर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच किए गए। अंबाती रायूडू इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और कृणाल पांड्या ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। कृणाल पांड्या ने मुंबई को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने केदार जाधव को छह रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

ipl 2019 : धोनी के बिना पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई चेन्नई,mi ने csk को 46 रन से हराया

ब्रावो भी नहीं लगा पाए नैय्या पार

ध्रुव शौरी को अनुकूल राय ने पांच रन पर कैच आउट करवा दिया। ध्रुव का कैच राहुल चहर ने पकड़ा। विजय शंकर ने 38 रन की पारी खेली और वो बुमराह की गेंद पर वो सूर्यकुमार के हाथों लपके गए। ड्वेन ब्रावो ने अपनी टीम के लिए अच्छी कोशिश की लेकिन वो 17 गेंदों पर 20 रन बनाकर मलिंगा का शिकार बने। मलिंगा ने अपनी ही गेंद पर ब्रावो का कैच लपका। दीपक चहर को बुमराह ने शून्य पर कृणाल को हाथों कैच करवा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हरभजन सिंह एक रन बनाकर मलिंगा का तीसरा शिकार बने। भज्जी के कैच को हार्दिक पांड्या ने पकड़ा। मिचेल सैंटनर ने मलिंगा की गेंद पर अपना कैच पोलार्ड को थमा दिया। इस मुकाबले में मलिंगा ने चार, कृणाल पांडया व जसप्रीत बुमराह ने दो-दो जबकि हार्दिक पांड्या व अनुकूल राय ने एक-एक विकेट लिए।

मुंबई की पारी, रोहित ने लगाया अर्धशतक

चेन्नई के खिलाफ पहली पारी में मुंबई ने अपना विकेट जल्दी ही गंवा दिया। मुंबई का पहला विकेट 24 रन के स्कोर पर गिरा। दीपक चहर ने चेन्नई को पहली सफलता डी कॉक को आउट कर दिला दी। डी कॉक ने 15 रन बनाए और दीपक की गेंद पर उनका कैच अंबाती रायुडू को पकड़ लिया। मुंबई का दूसरा विकेट 99 रन के स्कोर पर गिरा। लुईस का कैच सैंटनर की गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने लपका। उन्होंने 30 गेंदों सा सामना करते हुए 32 रन बनाए। कृणाल पांड्या अपनी टीम के लिए अच्छी पारी नहीं खेल पाए। वो ताहिर की गेंद पर एक रन बनाकर मिचेल सैंटनर के हाथों लपके गए।

वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ उतरेगा IPL 12 का सिक्सर किंग, पिछले 4 सालों में खेला है सिर्फ एक वनडे

IPL 12 में बल्लेबाज ने खुद गिराई गिल्ली, क्रिकेट इतिहास में हिट-विकेट होने वाला ये था पहला बल्लेबाज

हिटमैन का सीजन का पहला अर्धशतक

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। रोहित ने ये अर्धशतक इस लीग में 16 पारियों के बाद लगाया। उन्होंने 48 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। अपनी पारी में रोहित ने तीन छक्के व चार चौके लगाए। उनकी पारी का अंत मिचेल सैंटनर ने किया और रोहित का कैच विजय शंकर ने पकड़ लिया। हार्दिक पांड्या ने 23 रन और किरोन पोलार्ड ने 13 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। हार्दिक और पोलार्ड के बीच पांचवें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 33 रन की साझेदारी की। चेन्नई की तरफ से मिचेल सैंटनर ने दो विकेट और दीपक चहर व इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिए।