कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 47वां मैच रविवार को केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। वैसे तो इस मैच में कोलकाता को 34 रनों से जीत मिली मगर मुंबई के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने सबका दिल जरूर जीत लिया। सीजन के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI के बाकी बल्लेबाज तो कुछ खास कर नहीं पाए लेकिन पांड्या ने 34 गेंदों में 91 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली हार का अंतर जरूर कम कर दिया।

सिर्फ छक्कों से बनाए 54 रन

233 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद क्रीज पर बैटिंग करने आए हार्दिक ने मैदान के हर कोने में छक्का लगाया। पांड्या ने 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया, हालांकि इसके बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 91 रन की पारी खेली। इस इनिंग में पांड्या के बल्ले से 6 चौके और 9 छक्के निकले। यानी कि अपने 91 रनों की पारी में पांड्या ने 54 रन तो सिर्फ छक्के लगाकर बनाए।

पांड्या ने जड़ी ipl 12 की सबसे तेज हाॅफसेंचुरी,सिर्फ छक्कों से बनाए 50 रन

50 की औसत से बना रहे रन

मौजूदा आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या का बल्ला खूब आग उगल रहा। अभी तक वह 12 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 50.71 की औसत से 355 रन बनाए। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक निकला। हार्दिक इस सीजन 27 छक्के अपने नाम कर चुके हैं। वह सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं।

पत्नी की वजह से IPL में लंबे छक्के मारते हैं रसेल, तस्वीरों में देखें कपल की निजी जिंदगी

गजब हैं धोनी, कभी इनके पिता के साथ खेलते थे मैच आज बेटे के साथ खेल रहे IPL

ये हैं आईपीएल 12 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज -

खिलाड़ीकितनी गेंदों में अर्धशतक
हार्दिक पांड्या17
रिषभ पंत18
आंद्रे रसेल21
कीरोन पोलार्ड22
आंद्रे रसेल23

body,div,table,thead,tbody,tfoot,tr,th,td,p { font-family:"Liberation Sans"; font-size:x-small } a.comment-indicator:hover + comment { background:#ffd; position:absolute; display:block; border:1px solid black; padding:0.5em; } a.comment-indicator { background:red; display:inline-block; border:1px solid black; width:0.5em; height:0.5em; } comment { display:none; }

खिलाड़ीकितनी गेंदों में अर्धशतक
हार्दिक पांड्या17
रिषभ पंत18
आंद्रे रसेल21
कीरोन पोलार्ड22
आंद्रे रसेल23