कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 50वां मैच बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। वैसे तो इस मैच में सीएसके को जीत मिली मगर दिल्ली के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन का अनोखा कैच भी काफी चर्चा में रहा। धवन ने सीएसके के उप कप्तान सुरेश रैना का कैच पकड़ा मगर गब्बर ने जिस तरह से गेंद लपकी, वह देखने लायक था।

धवन ने पकड़ा शानदार कैच
ये वाक्या 15वें ओवर में हुआ। रैना उस वक्त अर्धशतक लगा चुके थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली के गेंदबाज जगदीश सुचित की गेंद पर बड़ा शाॅट लगाने का प्रयास किया। मगर गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए प्वाॅइंट की तरफ जाने लगी। चूंकि वहां धवन खड़े थे मगर कैच उनके पीछे जा रहा था। ऐसे में धवन को उल्टी दौड़ लगानी पड़ी। हालांकि वह गेंद तक पहुंच तो गए मगर शरीर का बैलेंस बिगड़ने के कारण वह थोड़ा लड़खड़ा गए, लेकिन गब्बर ने गेंद अपने हाथ से नहीं छूटने दी।


दूसरे नंबर पर खिसकी दिल्ली
चेन्नई के खिलाफ शानदार कैच पकड़ने वाले धवन का बल्ला इस बार खामोश रहा। सीएसके के अगेंस्ट मैच में दिल्ली के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन पूरी तरह से खराब रहा। चेन्नई ने पहले खेलते हुए दिल्ली को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य दिया। मगर पूरी DC टीम 99 रन पर ही ऑलआउट हो गई। धवन को अच्छी शुरुआत तो मिली मगर वो 19 रन पर हरभजन का शिकार बने।