कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन को शुरु हुए करीब 18 दिन हो गए। इस दौरान सभी टीमों ने मिलकर कुल 22 मैच खेल लिए। जिसमें बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी कई रिकाॅर्ड बनाए। ऐसा ही एक गेंदबाजी का रिकाॅर्ड उन नौ गेंदबाजों के नाम है जिन्होंने इस सीजन मेडन ओवर डाला है।

ipl 2019 में कितने गेंदबाजों ने फेंका मेडन ओवर,अब तक 78 बाॅलर्स कर चुके हैं गेंदबाजी

अलजारी जोसेफ

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने डेब्यू मैच में ही एक दशक पुराने रिकाॅर्ड को तोड़ दिया। जोसेफ को हैदराबाद के खिलाफ लसिथ मलिंगा की जगह मुंबई की टीम में शामिल किया गया था। मगर पहला मैच खेलते ही जोसेफ ने ऐसी गेंदबाजी की छह विकेट चटका दिए। इस युवा गेंदबाज ने इस सीजन 3.4 ओवर फेंकी जिसमें 12 रन देकर छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस दौरान जोसेफ ने एक ओवर मेडन भी फेंका।

ipl 2019 में कितने गेंदबाजों ने फेंका मेडन ओवर,अब तक 78 बाॅलर्स कर चुके हैं गेंदबाजी

इमरान ताहिर

चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर भी इस सीजन अच्छी गेंदबाजी कर रहे। ताहिर ने अब तक पांच मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 18 ओवर फेंके इसमें एक ओवर मेडन रहा। इस दौरान ताहिर ने सात विकेट भी अपने नाम किया।

ipl 2019 में कितने गेंदबाजों ने फेंका मेडन ओवर,अब तक 78 बाॅलर्स कर चुके हैं गेंदबाजी

हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के वेटरन स्पिनर हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे। मौजूदा आईपीएल सीजन में हरभजन काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे। अब तक खेले गए तीन मैचों में भज्जी ने 12 ओवर फेंककर एक ओवर मेडन निकाला। इस दौरान उन्होंने पांच विकेट चटकाए।

ipl 2019 में कितने गेंदबाजों ने फेंका मेडन ओवर,अब तक 78 बाॅलर्स कर चुके हैं गेंदबाजी

रवींद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार रवींद्र जडेजा भी इस सीजन एक ओवर मेडन फेंक चुके हैं। जडेजा ने अब तक पांच मैच खेले जिसमें उन्होंने 16 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान जडेजा के खाते में चार विकेट आए।

ipl 2019 में कितने गेंदबाजों ने फेंका मेडन ओवर,अब तक 78 बाॅलर्स कर चुके हैं गेंदबाजी

दीपक चाहर

सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी पिछले कुछ सीजंस से चर्चा में रहे हैं। इस साल भी दीपक अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। एक मेडन ओवर सहित वह अब तक 19 ओवर फेंक चुके हैं। जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए हैं।

ipl 2019 में कितने गेंदबाजों ने फेंका मेडन ओवर,अब तक 78 बाॅलर्स कर चुके हैं गेंदबाजी

श्रेयस गोपाल

राजस्थान के मिस्ट्री गेंदबाज के रूप में पहचाने जाने वाले श्रेयस गोपाल स्पिन गेंदबाजी करते हैं। गोपाल ने अब तक पांच मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16 ओवर फेंके। इसमें गोपाल ने एक ओवर मेडन फेंका वहीं आठ विकेट भी चटकाए।

ipl 2019 में कितने गेंदबाजों ने फेंका मेडन ओवर,अब तक 78 बाॅलर्स कर चुके हैं गेंदबाजी

जोफ्रा आर्चर

राजस्थान राॅयल्स के एक और गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आर्चर ने पांच मैच खेलकर 19 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए।

ipl 2019 में कितने गेंदबाजों ने फेंका मेडन ओवर,अब तक 78 बाॅलर्स कर चुके हैं गेंदबाजी

युजवेंद्र चहल

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अब तक एक ओवर मेडन फेंक चुके हैं। चहल ने इस सीजन कुल 6 मैच खेेल जिसमें उन्होंने 24 ओवर फेंककर नौ विकेट चटकाए। चहल फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

जब एक किस के चलते IPL पर्पल कैप होल्डर रबाडा की गर्लफ्रेंड हो गई थी नाराज

IPL में दनादन रन बना रहे केएल राहुल इन तीन हसीनाओं को लेकर रहे थे चर्चा में

मोहम्मद सिराज

आरसीबी के एक और गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी एक ओवर मेडन फेंक चुके हैं। सिराज ने इस सीजन अब तक छह मैच खेले जिसमें उन्होंने 18.1 ओवर फेंककर 5 विकेट अपने नाम किए।

ipl 2019 में कितने गेंदबाजों ने फेंका मेडन ओवर,अब तक 78 बाॅलर्स कर चुके हैं गेंदबाजी