कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का आगाज विराट कोहली के लिए शानदार नहीं रहा है। विराट की टीम आरसीबी को शुरुआती चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा सीजन में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर इकलौती ऐसी टीम है जिसका अभी तक खाता नहीं खुला। अब सिर्फ 10 मैच बचे हैं जिसमें आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 8 मैच जीतने होंगे, हालांकि यह असंभव तो नहीं हैं। मगर बाकी टीमों की परफार्मेंस को ध्यान में रखते हुए बैंगलोर का आगे का रास्ता काफी कठिन होगा।

ipl में आखिरी बार विराट कोहली को कब मिली थी जीत

आखिरी बार कब मिली थी जीत

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल में आखिरी जीत पिछले सीजन में मिली थी। 17 मई 2018 को बैंगलोर का सामना हैदराबाद से हुआ था जिसमें आरसीबी ने 14 रन से जीत दर्ज की थी। हालांकि उस मैच में भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला था और वह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद कोहली की टीम का अगला मुकाबला राजस्थान राॅयल्स से हुआ था जिसमें राजस्थान ने बैंगलोर को 30 रन से मात देकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था।

कोहली की खराब फार्म जारी

पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन को भूलकर विराट कोहली एंड टीम नए जोश के साथ आईपीएल 2019 खेलने आई, मगर इस बार भी किस्मत विराट कोहली से रूठी हुई है। टीम तो हार रही है, साथ ही कोहली का बल्ला भी अब साथ नहीं दे रहा। मौजूदा आईपीएल सीजन में विराट के बल्ले से 4 मैचों में सिर्फ 78 रन निकले हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 19.50 का रहा।

ipl में आखिरी बार विराट कोहली को कब मिली थी जीत

नहीं लगा पाए एक भी छक्का

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट का आईपीएल 12 में खराब प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी चिंता में डाल सकता है। दरअसल आईपीएल खत्म होते ही वर्ल्ड कप शुरु होगा। ऐसे में विराट का फाॅर्म में रहना बहुत जरूरी है। आईपीएल 12 में विराट अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाए। वह अपनी बल्लेबाजी को लेकर जूझ रहे। अालम तो यह है कि इस सीजन विराट ने कुल 79 गेंदें खेली जिसमें सिर्फ 9 गेंदें बाउंड्री पर पहुंचाई वहीं सिक्स लगाने का अभी तक इंतजार कर रहे।

IPL में कोहली का स्टंप उखाड़कर दिखाया दम, कीमत है विराट से 85 गुना कम

IPL खेल रहे सैम करन की गर्लफ्रेंड का इंस्टाग्राम पर दिखा बोल्ड अंदाज