चेन्नई (पीटीआई)। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज शनिवार से हो रहा। पहला मैच राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यानी कि फैंस को पहली ही भिड़ंत धोनी बनाम कोहली के बीच देखने को मिलेगी। शुक्रवार को मैच से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस की। कोहली ने कहा वह इस बार अपनी टीम को खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि उन्होंने सीजन के बीच में रेस्ट लेने की भी बात कही। दो महीने बाद शुरु होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए कोहली आईपीएल के कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

ipl मैचों से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली

एक या दो मैचों से हो सकते हैं बाहर

विराट से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- हां बिल्कुल मैं एक या दो मैच के लिए बाहर हो सकता हूं, और इसके पूरे चांस हैं। दरअसल कोहली वर्ल्ड कप से पहले किसी तरह की इंजरी नहीं चाहते। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले आईपीएल में विराट को जब लगेगा कि वह थक रहे हैं तो रेस्ट ले लेंगे। कोहली आगे कहते हैं, 'सभी भारतीय खिलाड़ियों को ये बात बता दी गई है कि वह मैचों का चुनाव चतुराई से करें। अगर किसी प्लेयर को लगता है कि वह मैच वाले दिन अच्छा फील नहीं कर रहा है तो सीधे फीजियो से बात करनी चाहिए। अगर वो मैच खेलने के लिए मना करते हैं तो उनके फैसले का सम्मान करना होगा।'

ipl मैचों से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली

लेना होगा दिमाग से काम

आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले भी कह चुके हैं कि, यदि मैं 10, 12 या 15 मैच खेल सकता हूं तो इसके मायने यह नहीं है कि दूसरा भी उतने ही खेलेगा। मेरा शरीर कहता है कि मैं इतने ही मैच खेलूं और चतुराई से चयन कर आराम भी करूं। उन्होंने कहा, हो सकता है कि किसी और का शरीर इससे ज्यादा या कम मैच खेलने की अनुमति देता हो। हर कोई वर्ल्ड कप खेलना चाहता है तो उन्हें बुद्धिमानी से काम लेना होगा।

IPL 2019 : पहली बार IPL खेलेंगे ये 5 विदेशी खिलाड़ी, अकेले जिता देते हैं मैच

IPL 12 में खेलने के लिए धोनी को मिल रहे इतने रुपये

Cricket News inextlive from Cricket News Desk