दुबई (एएनआई)। मुंबई इंडियंस को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा कि वह सुपर ओवर में खुद को शांत रख रहे थे और उन्होंने सिर्फ उन गेंदों पर फोकस किया जो उनकी ताकत है। सुपर ओवर में, मुंबई इंडियंस सिर्फ सात रन ही बना सकी, क्योंकि सैनी ने शानदार ओवर फेंका और विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने इसका आसानी से पीछा किया। इससे पहले दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवर में 201 रन बनाए।

सुपर ओवर में कैसे की गेंदबाजी
सैनी ने iplt20.com पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया, 'जब मैं सुपर ओवर में गेंदबाजी करने आया था, तब मेरे दिमाग में बहुत सारी योजनाएं थीं, अंत में मैंने अपनी ताकत (यॉर्कर और स्लोअर बॉल) फेंकने का फैसला किया। जब मेरी गेंद पर एक चौका लगा तो उसके बाद मैंने सोचा कि अब ज्यादा से ज्यादा सिर्फ एक रन देना है। इसके बाद चीजे आसान हो गई।'

दोनों टीमों के बल्लेबाजों का जलवा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में, एबी डिविलियर्स का बल्ला खूब चला। आरसीबी के स्कोर को निर्धारित बीस ओवरों में 201/3 तक ले जाने के लिए 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से डिविलियर्स ने सिर्फ 24 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली। 202 रनों का पीछा करते हुए, मुंबई का स्कोर एक वक्त 78/4 पर था। मगर उसके बाद क्रीज पर आए इशान किशन ने शानदार पारी खेली। इशान किशन ने 99 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और नौ छक्के शामिल हैं। दूसरी ओर, पोलार्ड ने 24 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 60 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद मैच टाई हो गया और अंतिम फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया। आरसीबी ने टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं और टीम इन तीन में से दो मैच जीतने में सफल रही है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम अब 3 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के साथ भिड़ेगी।