नई दिल्ली (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले साल के संस्करण की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। यह पहली बार है कि बीसीसीआई ने बेंगलुरू में इसे आयोजित करने की परंपरा से हटकर एक नए स्थल पर नीलामी आयोजित करने का फैसला किया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल आखिरी बार इतनी छोटी नीलामी होने जा रही है क्योंकि दो साल बाद 2021 से सभी फ्रेंचाइजी को फिर से अपने स्काॅड के लिए सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतारना होगा।  

आखिरी बार हो रही छोटी नीलामी

2018 में, आखिरी बड़ी नीलामी जनवरी में हुई जब फ्रेंचाइजी को नए स्काॅड के लिए पहले पांच खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति दी गई थी। सभी आठों फ्रेंचाइजी के लिए ट्रेडिंग विंडो 14 नवंबर को बंद हो जाएगी। आगामी संस्करण, सभी फ्रेंचाइजी को मूल रूप से अपनी टीमों के निर्माण के लिए 85 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। हालांकि, प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास पिछली नीलामी से उनकी किटी में शेष राशि के अलावा 3 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट भी होगा।

किसके पास कितना बजट शेष

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के पास सबसे ज्यादा 8.2 करोड़ रुपये का शेष बजट है, इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (7.15 रुपये) करोड़), कोलकाता नाइट राइडर्स (6.05 करोड़ रुपये), सनराइजर्स हैदराबाद (5.3 करोड़ रुपये), किंग्स इलेवन पंजाब (3.7 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपर किंग्स (3.2 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (3.05 करोड़ रुपये) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( 1.8 करोड़ रु)।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk