नई दिल्ली (पीटीआई)। आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में होना है। बीसीसीआई को इसके लिए सरकार से अनुमति चाहिए थी। हालांकि उन्हें "सैद्धांतिक रूप से" इसकी मंजूरी मिल गई है और आठों फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को क्वारंटीन करना और COVID-19 परीक्षण प्रोटोकॉल लागू करना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि लिखित में अनुमति अगले कुछ दिनों में किसी भी समय आने वाली है। एक शीर्ष सूत्र ने कहा, "हमें आगे जाने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिल गई है और लिखित में परमीशन जल्द आने वाली है।'

20 अगस्त तक पहुंचना है दुबई
बीसीसीआई द्वारा 20 अगस्त को दुबई जाने को अनिवार्य किए जाने के बाद अधिकांश फ्रेंचाइजी भारत से निकल जाएंगी। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स 22 अगस्त को रवाना होने वाली है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने अपने बेस पर अपने भारतीय खिलाड़ियों को क्वारंटीन करना शुरु कर दिया है। कुछ फ्रैंचाइजी यूएई के लिए प्रस्थान बेस (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु) के लिए जाने से पहले अपने-अपने शहरों में अपने खिलाड़ियों के लिए COVID-19 परीक्षणों की व्यवस्था कर रहे हैं।

परिवार के लिए सख्त प्रोटोकाॅल
फ्रेंचाइजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यह हमेशा अच्छा होता है जब वे एक पीसीआर-टेस्ट करवाते हैं और नकारात्मक रिपोर्ट के साथ जमीन पर उतरते हैं। उन्होंने कहा, "जबकि दो परीक्षण अनिवार्य हैं, अधिकांश फ्रेंचाइजियों के पास भारत छोड़ने से पहले कम से कम चार परीक्षण होंगे।" खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को अपने परिवारों को इस शर्त पर ले जाने की अनुमति दी गई है कि वे सभी बायो-सिक्योर माहौल में रहेंगे। हालांकि, यह पता चला है कि सख्त प्रोटोकॉल के कारण टीमों के खिलाड़ी बहुत उत्सुक नहीं हैं। एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने कहा, "मेरे बच्चे की उम्र पांच साल है और मैं इस स्थिति में अपने परिवार के साथ यात्रा करने का जोखिम नहीं उठा सकता। स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि है।" जहां तक ​​आवास का संबंध है, एक मताधिकार एक रिसॉर्ट बुक करने का लक्ष्य है। एक अन्य अबू धाबी में हर स्टाफ के साथ सिक्योरिटी से लेकर शेफ तक को किराए पर दे सकता है।

हर पांच दिन में होगा कोरोना टेस्ट
एक और फ्रैंचाइजी है जो अबू धाबी में एक होटल बुक कर रही है क्योंकि उसने 2014 सीजन में यही होटल बुक किया था और यह उनके लिए काफी लकी है। जबकि खिलाड़ियों के लिहाज से स्क्वाड में अधिकतम 24 खिलाड़ी ही रह सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ के लिए कैप नहीं लगाया है। रोजाना स्वास्थ्य जांच के लिए पूर्ण चिकित्सा टीमों और प्रत्येक पांचवें दिन खिलाड़ियों के अनिवार्य COVID-19 परीक्षण भी प्रोटोकाॅल का हिस्सा है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई ने यूएई में हर पांचवें दिन परीक्षण की बात कही है, लेकिन यदि फ्रेंचाइजी चाहें तो इसे छह दिन में कर सकती हैं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk