कानपुर। आईपीएल 2020 में जीतने वाली टीम को इस बार आधा इनाम दिया जाएगा। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि आईपीएल विनर को पिछली बार की तुलना में आधी प्राइज मनी दी जाएगी। यानी कि पिछली बार जहां मुंबई इंडियंस को 2019 आईपीएल जीतने पर 20 करोड़ रुपये मिले थे वहीं आईपीएल 2020 में जो टीम जीतेगी उसे 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। एक नजर में यह रकम भले ही कम लगे, मगर हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से यह रकम अभी भी तीन गुना ज्यादा है। 22 मार्च को खेले जाने वाले पीएसएल 2020 में विजेता को 5 लाख डॉलर यानी 3.6 करोड़ रुपये इनाम में दिए जाएंगे, ये रकम आईपीएल 2020 में विजेता को मिलने वाली राशि से करीब एक तिहाई है।

आईपीएल प्राइज मनी में कटौती

बीसीसीआई ने इस साल के आईपीएल चैंपियन और आगामी संस्करण के लिए प्राइज मनी में कटौती करना शुरु कर दिया है। खबरों की मानें तो इस बार आईपीएल 2020 के विजेता को पुरस्कार राशि को आधा करने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को लेटर भेजकर इसकी सूचना दे दी है। बीसीसीआई ने सूचित किया है कि 20 करोड़ रुपये के बजाय, आईपीएल चैंपियन टीम अब 10 करोड़ रुपये प्राप्त करेगी। यानी कि अब इनाम राशि पहले से आधी हो गई है।

अब चैंपियन को मिलेंगे सिर्फ 10 करोड़ रुपये

बीसीसीआई के एक नोटिफिकेशन में कहा गया है, '' फाइनेंसियल रिवॉर्ड्स को कॉस्ट कटिंग के उपायों के तौर पर फिर से तैयार किया गया है। चैंपियन को 20 करोड़ रुपये के बदले 10 करोड़ रुपये मिलेंगे। रनर-अप को 6.25 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं दो क्वालीफायर हारने वाले टीम को अब प्रत्येक को 4.3 करोड़ रुपये मिलेंगे। बोर्ड से जुड़े एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, "सभी फ्रेंचाइजी फिलहाल फाइनेंशियली स्ट्रांग हैं । उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रायोजन जैसे कई तरीके हैं। इसलिए पुरस्कार राशि पर निर्णय लिया गया है।' हालांकि, आईपीएल खेलों की मेजबानी करने वाले राज्य संघों को फ्रेंचाइजी के साथ 1 करोड़ रुपये और बीसीसीआई को 50 लाख रुपये का योगदान मिलेगा। यह भी पता चला है कि मध्य-स्तर के बीसीसीआई कर्मचारियों को एशियाई देशों (श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई) के लिए उड़ान भरने के लिए पहले की तरह बिजनेस क्लॉस की उड़ानों का लाभ उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

29 मार्च से शुरु होगा आईपीएल 2020

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरु हो रहा है। इस बार पूरा सीजन 50 दिनों का होगा, पहले यह 44 दिनों का होता था। मगर इसमें छह दिन और बढ़ा दिए गए हैं। आखिरी लीग मैच 17 मई को बैंगलोर और मुंबई के बीच होगा। आगामी आईपीएल सीजन में, केवल छह डबल हेडर होंगे, ये सभी रविवार को होंगे। बता दें टीम इंडिया आईपीएल से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जो 18 मार्च को खत्म होगी। इसके 10 दिन बाद ही आईपीएल शुरु हो जाएगा। इस बार लीग स्टेज के मैच 17 मई तक चलेंगे, हालांकि नॉकआउट स्टेज के शेड्यूल का एनाउंसमेंट होना बाकी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk