कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। किंग्स इलेवन पंजाब के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल, जिन्होंने शुक्रवार रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 63 गेंदों में 99 रनों की विनाशकारी पारी खेली, उन पर इंडियन प्रीमियर लीग के आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज पर यह जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि शेख जायद स्टेडियम में 99 रन पर आउट होने के बाद उन्होंने मैदान में अपना बल्ला फेंक दिया था।

गुस्से में गेल ने फेंक दिया था बल्ला
शतक पूरा करने के लिए गेल को एक रन की आवश्यकता थी मगर आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर की यॉर्कर ने गेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस बात से गेल काफी नाराज हो गए उन्होंने उन्होंने हताशा में अपने बल्ले को जमीन पर मारने की कोशिश की और बल्ला फेंक दिया। जो कुछ मीटर दूर जाकर गिरा। इसको लेकर गेल पर अब जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने एक बयान में कहा, 'किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान ड्रीम 11 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। गेल ने आईपीएल की आचार संहिता लेवल 1 का उल्लंघन किया। इस अपराध को उन्होंने स्वीकार कर लिया।'

गेल के नाम 1000 छक्के
41 वर्षीय गेल ने शुक्रवार को एक और बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम किया। वह टी 20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, गेल का धमाकेदार प्रयास बेकार गया क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से जीत हासिल की। राजस्थान की जीत के साथ ही आईपीएल में प्लेऑफ की रेस में कई और मोड़ आ गए।