कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दो हार मिल चुकी है। शुक्रवार को धोनी के सामने श्रेयस अय्यर थे। युवा कप्तान के आगे धोनी का तर्जुबा काम नहीं आया और दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 44 रन से हरा दिया। इस हार के साथ दिल्ली जहां अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं धोनी की चेन्नई पांचवें पायदान पर आ गई। इस हार को सीएसके के धुरंधर भले पचा न पाए लेकिन टीम के दो खिलाड़ियों ने शिकस्त मिलने के बाद भी रिकाॅर्ड बना लिया।मैच के दौरान शाॅट लगाते सीएसके के फाॅफ डु प्लेसिस। फोटोः एपी

डु प्लेसिस की रिकाॅर्डतोड़ पारी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई के जिन दो बल्लेबाजों ने रिकाॅर्ड बनाया, वे दोनों विदेशी है। एक शेन वाटसन हैं तो दूसरे फाॅफ डु प्लेसिस। यह दोनों सालों से सीएसके की बल्लेबाजी की मजबूत इकाई रहे हैं। फाॅफ का बल्ला तो इस सीजन खूब चल रहा मगर उनकी टीम सिर्फ एक मुकाबला ही जीत पाई। डीसी के खिलाफ फाॅफ ने 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। इस इनिंग में 17वां रन बनाते ही फाॅफ ने इतिहास रच दिया। ये अफ्रीकी बल्लेबाज आईपीएल में 2 हजार रन पूरे कर चुका है।जल्दी आउट होकर भी रिकाॅर्ड बना गए शेन वाटसन। फोटोः एपी

वाटसन बने एक हजारी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वाटसन भी चेन्नई के लिए 1000 रन पूरे करने से ज्यादा दूर नहीं थे। शुक्रवार के मैच में वाटसन के बल्ले से जैसे ही 10 रन निकले। उन्होंने सीएसके फ्रेंचाइजी के लिए एक हजार आईपीएल रन पूरे कर लिए। दिल्ली के खिलाफ वाटसन ने 14 रन की पारी खेली। इस हिसाब से देखें तो सीएसके के लिए वाटसन के नाम 1004 रन दर्ज हो गए।दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान एमएस धोनी। फोटोः एपी

राजस्थान और दिल्ली से हारे धोनी
आईपीएल का मौजूदा सीजन सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के लिए कुछ खास नहीं गुजर रहा। IPL 2020 का ओपनिंग मैच छोड़ दें तो धोनी को उसके बाद के दो मैचों में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। धोनी को पहली बार राजस्थान राॅयल्स से मिली जब वो मैच सीएसके ने 16 रन से गंवा दिया। इसके बाद दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स से 14 रनों से हारे। चेन्नई सुपर किंग्स का अब अगला मुकाबला 2 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।