कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का सातवां मैच आज दुबई में CSK vs DC के बीच खेला जाएगा। चेन्नई का यह तीसरा मुकाबला होगा वहीं दिल्ली की टीम दूसरी बार मैदान में उतरेगी। मौजूदा हालत को देखते हुए दिल्ली फिलहाल चेन्नई से बेहतर नजर आ रही। इसकी वजह है धोनी की कप्तानी में सीएसके को पिछले मैच में मिली शर्मनाक हार। वहीं दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया। ऐसे में उनका कांफिडेंस काफी हाई होगा।

टीमों की ताकत और कमजोरीः

चेन्नई सुपर किंग्स
CSK की ताकत उनके खिलाड़ियों का अनुभव है। चेन्नई में कोई नया या कम अनुभवी प्लेयर नहीं है। ऐसे में टीम अपनी इस ताकत का फायदा उठा सकती है। हालांकि इस सीजन सीएसके की यह ताकत उनकी कमजोरी बनती जा रही है। पहले मैच में तो चेन्नई ने मुंबई को हरा दिया था मगर दूसरे मुकाबले में करारी हार के बाद सीएसके के लिए जागने का वक्त आ गया। खासतौर से कप्तान धोनी ने पिछले मुकाबले में तो सातवें नंबर पर बैटिंग की, उन्हें अपना बल्लेबाजी क्रम बदलना होगा ताकि टीम को जीत दिला सके। टीम के मुख्य खिलाड़ी अंबाती रायडू फिलहाल इस मैच में भी नहीं खेलेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए एमएस धोनी का सामना करना आसान नहीं होगा। टीम पिछला मुकाबला भले जीत गई हो मगर बल्लेबाजों की कलई खुल गई थी। ओपनिंग जोड़ी पृथ्वी शाॅ और शिखर धवन तो पहले मैच में फ्लाॅप रहे। वो तो अच्छा हुआ कि कप्तान अय्यर और अंत में मार्कस स्टोयनिस ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, नहीं तो टीम को हार का सामना करना पड़ता। दिल्ली को चाहिए उनके जितने बड़े पाॅवर हिटर हैं वो फाॅर्म में लौटे। हालांकि स्टोयनिस का ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी में रबाडा का कोई जवाब नहीं।

टीमों के मुख्य खिलाड़ीः

चेन्नई सुपर किंग्स
इस आईपीएल सीजन सीएसके की तरफ से अभी तक जो सितारे चमके हैं। उसमें फाॅफ डु प्लेसिस और रवींद्र जडेजा हैं। अफ्रीकी बल्लेबाज फाॅफ तो दोनों मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करके गए। यही नहीं फील्डिंग में भी फाॅफ ने कई शानदार कैच लपके। ऐसे में चेन्नई के फैंस चाहेंगे कि डु प्लेसिस अपनी फाॅर्म जारी रखें। वही गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा का पिछला मैच थोड़ा बेकार गया था मगर ओपनिंग मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स को अगर जीत हासिल करनी है तो उनके सीनियर्स प्लेयर्स का चलना जरूरी है। टीम इंडिया के गब्बर पहले मैच में फ्लाॅप रहे मगर दूसरे मुकाबले में उनो ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद होगी। वहीं श्रेयस अय्यर चाहेंगे कि मध्यक्रम में टीम को मजबूती प्रदान करें। इसके अलावा दिल्ली के मुख्य खिलाड़ी रिषभ पंत से भी पुरानी लय में लौटने की उम्मीद होगी। पंत को पहले भी धुआंधार बैटिंग करते देखा गया है।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः

चेन्नई सुपर किंग्स
शेन वाटसन, फाॅफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, सैम करन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, लुंबी एन्गिदी।

दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शाॅ, शिखर धवन, सिमरन हेटमाॅयर, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे और मोहित शर्मा।