कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज शाम को Chennai Super Kings (CSK) बनाम Kolkata Knight Riders (KKR) के बीच मैच खेला जाना है। ये मुकाबला दो बेहतरीन टीमों के बीच का होगा। हालांकि इस सीजन सीएसके के सितारे गर्दिश में हैं मगर उनकी टीम किसी भी बड़ी टीम को मात देने का माद्दा आज भी रखती है। खैर धोनी सेना अगले सीजन की तैयारी के साथ आज मैच खेलने उतरेगी वहीं केकेआर की नजर इस मुकाबले में जीत हासिल कर प्लेऑफ के और नजदीक पहुंचने पर होगी।

किसकी-कितनी है तैयारी
CSK ने अपने खेले गए 12 मैचों में से 4 जीत दर्ज की हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आठ विकेट की जीत के साथ इस गेम में वापसी कर रहे हैं। इस बीच, केकेआर ने 12 मैचों में 6 मैच जीते और 6 हारे हैं और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ आठ विकेट से हार के बाद यह उनका पहला गेम होगा। आज की जंग जहां सीएसके के सम्मान की लड़ाई है वहीं केकेआर के लिए इस अभियान को बचाए रखने के लिए मैच जीतना जरूरी है।

टीमों के मुख्य प्लेयर

रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ फिलहाल लय में दिख रहे। आरसीबी के खिलाफ रितुराज ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी लाइन-अप के शीर्ष पर अपने चयन को सही ठहराया। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज जब आज केकेआर का सामना करेगा तो उनकी टीम चाहेगी कि गायकवाड़ फिर से वही प्रदर्शन दोहराएं।

शुभमन गिल
शुभमन गिल ने अपने आखिरी मैच में 45 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली थी। जिसमें 3 चौके और 4 छक्के लगाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज, जो ओपनिंग करने आते हैं। उनके नाम इस आईपीएल सीजन में 378 रन हैं और सीएसके के खिलाफ केकेआर की किस्मत में अहम भूमिका होगी।

इयोन मॉर्गन
KKR ने KXIP के खिलाफ तीन शुरुआती विकेट गंवाने के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन की पारी के चलते वापसी की थी। केकेआर के कप्तान ने 25 गेंदों पर 40 रन बनाए। जैसा कि केकेआर जीत के रास्ते पर लौटना चाहता है, वे एक बार फिर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने कप्तान पर ध्यान देंगे।

लोकी फर्ग्यूसन
6 से नीचे की इकोनाॅमी के साथ, लॉकी फर्ग्यूसन ने इस सीजन में 4 मैचों में से 6 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज दुबई में सीएसके के खिलाफ केकेआर का मुख्य हथियार बन सकता है। फर्ग्यूसन चाहेंगे कि उन्हें और विकेट मिले।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स
रितुराज गायकवाड़, फाॅफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, एन जगदीशन, रवींद्र जडेजा, सैम करन, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मोनू कुमार और इमरान ताहिर।

कोलकाता नाइट राइडर्स
शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, सुनील नरेन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, लाॅकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्घ कृष्णा।