कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का अगर सबसे बड़ा मुकाबला कोई होगा, तो वो आज CSK vs MI के बीच का है। एक तरफ जहां कांफिडेंट से भरपूर मुंबई की पलटन है तो दूसरी तरफ करो या मरो की स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स। यह पहला मौका है जब सीएसके की टीम प्लेऑफ में क्वाॅलीफाई करने को जूझ रही है। आज का मैच धोनी सेना के लिए जीतना जरूरी है, अगर हार गए तो टूर्नामेंट से आज ही बाहर हो जाएंगे। बाकी के बचे मैच सिर्फ औपचारिकता भर रहेंगे।

किस टीम के कैसे हैं हालात
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ ट्विन सुपर ओवर-थ्रिलर के बाद यह एमआई का पहला गेम होगा। उस मुकाबले में रोहित की पलटन को हार का मुंह देखना पड़ा था। उस हार के बाद MI पहली बार मैदान में उतरने जा रही है। मुंबई इंडियंस ने नौ में से छह गेम जीते हैं और अंक तालिका में टाॅप 4 में शुमार हैं। वहीं सीएसके की बात करें तो वो भी राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ पिछला मुकाबला हार चुके हैं। धोनी की टीम वर्तमान में अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। आज का मैच जीतने के लिए सीएसके को काफी जोर लगाना होगा।

टीमों के मुख्य प्लेयर

रवींद्र जडेजा
रविन्द्र जडेजा ने RR के खिलाफ मैच में नाबाद 35 रन बनाए और उनकी टीम के प्रमुख रन-वे थे। उससे पहले के मैच में, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए थे। सीएसके उनसे उम्मीद करेगी कि वह अपने बल्लेबाजी फॉर्म को जारी रखें।

जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का फाॅर्म टीम की जीत में काफी अहम होता है। बुमराह इस सीजन काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में सीएसके के खिलाफ जीत हासिल करने में बुमराह को फिर से जादू दिखाना होगा और टीम को भी उनसे यही उम्मीद होगी।

फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ने चार अर्द्धशतक बनाए हैं और इस सीजन में सीएसके के हाईएस्ट रन स्कोरर रहे हैं। इस बल्लेबाज के नाम 375 रन दर्ज हैं। अंतिम बार जब CSK ने MI का सामना किया तब फाॅफ ने नाबाद अर्धशतक बनाया था। दाएं हाथ के खिलाड़ी MI के खिलाफ बल्ले से एक और शानदार प्रदर्शन करते दिखेंगे।

क्विंटन डी कॉक
उनके नाम पर 322 रन के साथ, क्विंटन डी कॉक वर्तमान में एमआई के प्रमुख रन-गेटर हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बल्लेबाजी को खोलते हुए लगातार तीन अर्द्धशतक बनाए हैं और अगर वह अपनी जबरदस्त पारी जारी रखता है तो एमआई और अधिक खुश होगा।

किरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड वर्तमान में इस आईपीएल सीजन में 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ने 7 पारियों में 208 रन बनाए हैं और KXIP के खिलाफ उनकी 12 गेंदों की 34 रन की पारी ने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है। जब शारजाह में MI का सामना CSK से होगा तो पोलार्ड के बल्ले से निकली गेंद मैदान के बाहर जरूर जाएंगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स
फाॅफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन, एन जगदीशन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, सैम करन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजलवुड।

मुंबई इंडियंस
क्विंटन डी काॅक, रोहित शर्म/क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, धवल कुलकर्णी, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।