शहर चुनें close

IPL 2020 CSK vs RCB Match Report: कोहली को धोनी से मिली हार, प्लेऑफ में पहुंचने का बढ़ा इंतजार

By: Abhishek Kumar Tiwari | Updated Date: Sun, 25 Oct 2020 19:08:52 (IST)
IPL 2020 CSK vs RCB Match Report: कोहली को धोनी से मिली हार, प्लेऑफ में पहुंचने का बढ़ा इंतजार
IPL 2020 में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। इसमें सीएसके को आठ विकेट से जीत मिली। आरसीबी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 145 रन बनाए। जवाब में माही आर्मी ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

HIGHLIGHT

  1. आज भिड़े CSK आैर RCB
  2. दुबर्इ में खेला गया मैच
  3. आठ विकेट से जीती सीएसके
  4. कोहली को मिली हार
  5. प्लेआॅफ में पहुंचने का बढ़ा इंतजार

IPL 2020 में आज पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। ये मुकाबला दुबई में आयोजित किया गया। जिसमें सीएसके की टीम विजयी रही। धोनी सेना ने आठ विकेट से मैच जीता। आज का मैच आरसीबी के लिए अहम था क्योंकि एक जीत उन्हें प्वाॅइंट्स टेबल में टाॅप पर पहुंच देती। मगर उन्हें अब अगले मैच का इंतजार करना पड़ेगा।

25 Oct,2020
  • 18:47 PM

    8 विकेट से जीता सीएसके
    राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा दिए 146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने नाबाद 65 रन बनाए। वहीं अंबाती रायडू ने 39 और एमएस धोनी ने नाबाद 19 रन की पारी खेली।

  • 17:03 PM

    20 आेवर खत्म, RCB का स्कोर 145/6
    आरसीबी की पारी के 20 ओवर खत्म हो गए हैं। विराट की अगुआई में टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए।

  • 16:59 PM

    50 रन बनाकर कोहली आउट
    आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 50 रन बनाकर आउट हुए। कोहली का शिकार सैम करन ने किया। विराट छक्का लगाने जा रहे थे मगर फाॅफ डु प्लेसिस ने बाउंड्री लाइन पर उनका कैच लपका।

  • 16:34 PM

    15 आेवर खत्म, RCB का स्कोर 101/2
    आरसीबी की पारी के 15 ओवर खत्म हो गए हैं। दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए हैं। इस समय क्रीज पर एबी डिविलियर्स (29) और विराट कोहली (30) मौजूद हैं।

  • 16:34 PM

    10 आेवर खत्म, RCB का स्कोर 72/2
    आरसीबी की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं। दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए हैं। इस समय क्रीज पर एबी डिविलियर्स (15) और विराट कोहली (15) मौजूद हैं।

  • 16:07 PM

    आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा
    आरसीबी का दूसरा विकेट गिर गया है। ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल 22 रन बनाकर आउट हुए। पड्डीकल को मिचेल सैंटरन ने पवेलियन भेजा।

  • 15:57 PM

    5 आेवर खत्म, RCB का स्कोर 38/1
    आरसीबी की पारी के 5 ओवर खत्म हो गए हैं। इस समय क्रीज पर देवदत्त पड्डीकल (16) और विराट कोहली (8) मौजूद हैं।

  • 15:56 PM

    पहला विकेट गिरा
    आरसीबी का पहला विकेट गिर गया है। ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच 15 रन बनाकर आउट हुए। फिंच को सैम करन ने पवेलियन भेजा।

  • 15:08 PM

    विराट कोहली ने जीता टाॅस
    राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीता है। कोहली ने पहले बैटिंग का फैसला लिया।

  • 13:22 PM

    विराट 200 छक्कों के करीब
    राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में 200 छक्कों के करीब है। विराट इस मुकाबले में एक छक्का और लगा देते हैं तो वह 200 का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। कोहली जिस फाॅर्म में है उनके लिए यह काफी आसान है।

  • 13:22 PM

    कैसी है दुबर्इ की पिच
    दुबई ने पिछले कुछ मैचों में टीम को दूसरे बल्लेबाजी से जीतते हुए देखा है। तेज गेंदबाज अब ज्यादा प्रभाव डाल रहे हैं और दुबई कोई अपवाद नहीं है। पारी की शुरुआत में कुछ स्विंग के साथ तेज गेंदबाजों के लिए मदद है।

  • 12:59 PM

    दुबर्इ में किस टीम का कैसा है रिकाॅर्ड
    दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों का मिला-जुला रिकाॅर्ड रहा है। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जहां अब तक आठ मैच खेले हैं जिसमें उन्हें पांच में जीत और तीन में हार मिली। वहीं सीएसके ने यहां कुल 7 मैच खेले जिसमें चार में उन्होंने बाजी मारी और तीन मैच गंवाए।

ज्यादा पठित

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK