कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज डबल हेडर मुकाबले होने है। पहला मैच दोपहर में Royal Challengers Bangalore (RCB) बनाम Chennai Super Kings (CSK) के बीच खेला जाएगा। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए एक जीत उन्हें नंबर वन बना देगी। वहीं धोनी की सीएसके के लिए अब मैच जीतना और हारना कोई मायने नहीं रखता। धोनी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं अब उन्हें बस अपनी प्रतिष्ठा के लिए मैच जीतने हैं।

कौन पड़ेगा किस पर भारी
RCB ने 10 में से 7 गेम जीते हैं, वर्तमान में वह अंक तालिका में टाॅप 3 में काबिज है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आठ विकेट की जीत के साथ इस खेल में आ रही है। दूसरी ओर, सीएसके के नाम पर तीन जीत हैं और वह स्टैंडिंग में आठवें स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों दस विकेट से हार के बाद यह CSK का पहला गेम होगा। यह दूसरी बार है जब सीएसके और आरसीबी इस सीजन में एक दूसरे के आमने सामने हैं। आरसीबी ने अपने पिछले मुकाबले में कप्तान विराट कोहली की 52 गेंदों में नाबाद 90 रन की पारी की मदद से सीएसके को 37 रन से हराया। आरसीबी जहां सीएसके के खिलाफ एक और जीत दर्ज करने के लिए उत्सुक होगी, वहीं एमएस धोनी एंड कंपनी आईपीएल 2020 में अपनी इज्जत बचाने के लिए चौथी जीत दर्ज करेगी।

टीमों के मुख्य प्लेयर

विराट कोहली
आरसीबी के कप्तान वर्तमान में 10 मैचों में 365 रन के साथ अपनी टीम के प्रमुख रन-गेटर हैं। कोहली इस सीजन लगातार परफाॅर्म नहीं कर पा रहे। हालांकि वह लय में दिख रहे और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिला सकते है। सीएसके के खिलाफ पिछली पारी में विराट के बल्ले से खूब रन निकले थे।

सैम करन
सीएसके की तरफ से इस सीजन जिस प्लेयर ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वह सैम करन हैं। सैम ने बैटिंग, फील्डिंग और बाॅलिंग तीनों में अपना बेस्ट दिया है। टीम के अन्य प्लेयर भी सैम का साथ देते तो आज सीएसके की तस्वीर कुछ और होती। खैर सैम का यह अनुभव उन्हें अगले सीजन काम देगा।

मोहम्मद सिराज
केकेआर के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने ऐसी जबरदस्त गेंदबाजी की, केकेआर का टाॅप ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। सिराज की दमदार गेंदबाजी ने कोलकाता के बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला दिया था। उस मैच में सिराज ने चार ओवर में मात्र 8 रन दिए और तीन विकेट लिए थे। सीएसके के खिलाफ कप्तान कोहली उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

युजवेंद्र चहल
केकेआर के खिलाफ दो विकेट लेने वाले लेग स्पिनर आरसीबी के प्रमुख विकेटटेकर रहे हैं, जिन्होंने इस आईपीएल सीजन में 15 विकेट अपने नाम किए हैं।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स
फाॅफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन, एन जगदीशन, एमएस धोनी, सैम करन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड और इमरान ताहिर।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
देवदत्त पड्डीकल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, क्रिस माॅरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुुरु उडाना, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।