कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 को शुरु हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। इस दौरान कई रोमांचक मैच खेले गए। कुछ रिकाॅर्ड बने और कुछ टूटे। आज शाम को दुबई में इस सीजन का 14वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। एक तरफ धुरंधर कंगारु बल्लेबाज डेविड वार्नर होंगे तो दूसरी तरफ अनुभवी एमएस धोनी। बतौर कप्तान धोनी इस सीजन अब तक कुछ खास न कर पाएं हों मगर बल्लेबाजी में उनके पास रिकाॅर्ड बनाने का मौका है।

धोनी बन सकते हैं सिक्सर किंग
एमएस धोनी के लंबे-लंबे छक्के के फैन तो सभी है। इस सीजन माही ने निचले क्रम पर आकर कुछ बड़े शाॅट खेले हैं। अगर ऐसा ही कुछ वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में करते हैं तो रिकाॅर्ड बन जाएगा। धोनी टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने से मात्र दो कदम दूर है। यानी कि एसआरएच के खिलाफ दो सिक्स लगाते ही माही 300 का आंकड़ा छू लेंगे। बता दें टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय प्लेयर रोहित शर्मा है जिनके नाम 371 सिक्स हैं वहीं दूसरे नंबर पर रैना है जिन्होंने 311 छक्के लगाए हैं।

माही के पास 4500 आईपीएल रन बनाने का मौका
धोनी के पास सिर्फ छक्कों का रिकाॅर्ड ही नहीं, आईपीएल में रनों के पहाड़ पर भी चढ़ने का मौका है। धोनी इस मुकाबले में अगर 24 रन और बना लेते हैं तो वह आईपीएल में 4500 रन पूरे कर लेंगे। अभी उनके नाम 4476 रन है। बता दें मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले मैच में 5000 रन का आंकड़ा छूने का कीर्तिमान रचा है।

क्या रायडू बनेंगे एक हजारी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई सालों से खेल रहे अंबाती रायडू भी इतिहास रचने के करीब है। रायडू सीएसके के मुख्य बल्लेबाज हैं और कई बार टीम को जीत दिला चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अंबाती अगर 45 रन और बना लेते हैं तो वह अपनी फ्रेंचाइजी के लिए 1000 रन पूरे कर लेंगे।

मनीष पांडे के पास भी बड़ा मौका
सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे के पास भी रिकाॅर्ड बनाने का अवसर है। पांडे जी अगर 69 रन और बना लेते हैं तो उनके नाम 3000 आईपीएल रन दर्ज हो जाएंगे। वैसे सनराइजर्स हैदराबाद को अगर जीतना है तो मिडिल क्रम में मनीष पांडे का बल्ला चलना बहुत जरूरी है।

चेन्नई के खिलाफ डेविड वार्नर के 500 रन
पाॅकेट डायनामाइट के नाम से मशहूर डेविड वार्नर टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वार्नर CSK के खिलाफ 500 रन बनाने वाले है। वह इससे बस 55 रन दूर हैं। यही नहीं इस मुकाबले में अगर वार्नर 142 रन बना लेते हैं तो उनके नाम 3500 आईपीएल रन दर्ज हो जाएंगे।