कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 के सभी मुकाबले यूएई के तीन मैदानों दुबई, अबूधाबी और शारजाह में खेले जा रहे। इसमें अबूधाबी अौर शारजाह की पिच तो कप्तानों के समझ में आ गई। मगर दुबई में पिच का मिजाजा कैसा बदलता है। यह अभी भी अबूझ पहेली बना हुआ है। इस सीजन कुल चार मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए जिसमें से हर बार कप्तान ने टाॅस जीता और मैच गंवाया। अब इसकी वजह खराब निर्णय है या खराब परफाॅर्मेंस, यह कोई नहीं जानता। मगर दुबई में इस टैबू को कौन तोड़ेगा, इसका इंतजार सभी को है।

यहां चेज करने वाली टीम रही है हार
दुबई में जो भी कप्तान टाॅस जीतता है वह पहले फील्डिंग का निर्णय लेता है। ऐसा इस सीजन खेले गए पिछले चार मुकाबलों में देखा गया। कप्तान यह निर्णय इसलिए भी लेता है कि रात में दूसरी पारी में ओस की आशंका रहती है। मगर ये दांव अभी तक काम नहीं आया। बाद में बैटिंग करने आई चारों टीमों ने यहां मैच गंवाया है। यानी कि अोस का कोई फर्क नहीं दिखा। दुबई में अभी तक इस सीजन कोई टीम चेज नहीं कर पाई है।

क्या इस बार टूटेगा हार का सिलसिला
2018 से दुबई में टॉस जीतने के बाद टीमों ने 55 में से 36 बार लक्ष्य का पीछा करने का विकल्प चुना है, हालांकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को मामूली बढ़त मिली है, जिसमें से 55 में से 29 में जीत मिली। यानी कि यह वो मैदान है जहां चेज करना आसान नहीं होता। शुक्रवार को जब चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी, तो दोनों टीमों के कप्तान चाहेंगे कि इस बार परंपरा को बदला जाए।

दुबई में ऐसा है CSK और SRH का रिकाॅर्ड
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सीएसके और एसआरएच का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो लगभग दोनों टीमें बराबरी पर है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल इतिहास में इस मैदान में कुल तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें दो में उन्हें जीत मिली और एक में हार। यही हाल सनराइजर्स हैदराबाद का है जिन्होंने भी तीन मुकाबले में दो में जीत दर्ज की और एक मुकाबला गंवा दिया।