कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 16वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। अभी तक इस मैदान में काफी बड़े-बड़े मैच देखे गए। इस आईपीएल भी कई रोमांचकारी मुकाबलों ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। शारजाह में DC और KKR का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो केकेआर को थोड़ी निराशा होगी। कोलकाता की टीम इस मैदान में एक भी जीत नहीं दर्ज कर सकी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स एक बार जीत का स्वाद चख चुकी है।

शारजाह में कभी नहीं जीती KKR
शारजाह में इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का यह पहला मैच है। पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां केकेआर की टीम को कभी जीत नहीं मिली है। हालांकि इस आईपीएल टीम अपना रिकाॅर्ड बदलना चाहेगी। इस बार मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह टीम इस सीजन बेहतरीन लय में है।

दिल्ली की टीम चख चुकी जीत का स्वाद
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2014 सीजन में शारजाह में दो मुकाबले खेले। जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली। टीम को इकलौती जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली। ये मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीता था। हालांकि दूसरी बार दिल्ली की टीम आरसीबी के सामने उतरी जिसमें वह 8 विकेट से हार गए थे।

किन खिलाड़ियों पर है निर्भर
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पृथ्वी शाॅ जब-जब 25 या उससे ज्यादा रन बनाते हैं तो उनकी टीम को 87.5 परसेंट जीत मिलती है। यही नहीं शाॅ अगर बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बना लेते हैं तो उनकी टीम का एवरेज स्कोर 184 रन होता है। यही नहीं केकेआर के गेंदबाज सुनील नरेन अगर दिल्ली के खिलाफ कम से कम एक विकेट चटका देते हैं तो केकेआर की टीम 80 परसेंट मैच जीत जाती है।