कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज दोपहर Delhi Capitals (DC) बनाम Mumbai Indians (MI) के बीच मैच होने जा रहा है। ये मुकाबला DC के लिए काफी अहम है क्योंकि वह अभी भी प्लेऑफ में नहीं पहुंचे हैं और उन्हें कम से कम एक जीत की दरकार है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पिछले तीन मुकाबले लगातार हारी है ऐसे में उन्हें एक जीत न मिली तो उनकी क्वाॅलीफाई की राह मुश्किल हो जाएगी।

आज का मुकाबला है अहम
जबकि दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष पर हैं, MI ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस बीच, डीसी, जो 12 मैचों में 7 जीत हासिल करने के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं, वह एमआई के साथ प्लेऑफ के लिए भिड़ेगा। अपने आखिरी गेम में, MI ने जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को छह विकेट से हराया। दूसरी ओर, डीसी लगातार तीन हार के बाद इस गेम में आ रहे हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 88 रनों की हार भी शामिल है। जब इन दोनों टीमों ने पिछली बार एक-दूसरे का सामना किया था, तो एमआई ने डीसी को पांच विकेट से हराया था। जबकि एमआई उस प्रदर्शन को दोहराना चाह रहा होगा, मगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम वापसी करके जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

वो खिलाड़ी जो अकेले पलट सकते हैं मैच का पासा

श्रेयस अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 38 गेंदों में 88 * रन के साथ श्रेयस अय्यर लय में दिख रहे हैं। हालांकि डीसी के फैंस चाहेंगे कि डीसी कप्तान आगे से नेतृत्व करें और अपनी टीम को तीन मैचों की हार के सिलसिले से बाहर निकाले । दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर के पास बड़े शाॅट भी हैं तो वह खेल की जरूरत के हिसाब से सिंगल-डबल भी लेते हैं। ऐसे में आज दिल्ली कैपिटल्स की जीत अय्यर पर निर्भर हो सकती है।

सूर्यकुमार यादव
43 गेंदों पर 10 चौके, 3 छक्के और 79 * रन। सूर्यकुमार यादव, जिनके नाम पर 362 रन हैं, अपने आखिरी गेम में MI को RCB के खिलाफ बड़ी जीत दिलाई। दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार की इस सीजन काफी चर्चा हो रही। यह बल्लेबाज मैच के हिसाब से अपनी पारी आगे बढ़ाना जानता है। वह मुंबई इंडियंस की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

कगिसो रबाडा
दाएं हाथ के पेसर कगिसो रबाडा पर्पल कैप होल्डर हैं यानी उनके नाम इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट हैं। रबाडा ने अब तक 23 बल्लेबाजों का शिकार किया है। आज जब वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेंगे तो उनकी नजर विकेटों की संख्या बढ़ाने पर होगी।

जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने अब तक 20 विकेट अपने नाम किए हैं और वह रबाडा से ज्यादा दूर नहींं है। दिल्ली कैपिटल्स के अगेंस्ट बुमराह का जादू फिर चला तो पर्पल कैप इस भारतीय गेंदबाज के पास आ जाए, इस पर हैरानी नहीं होगी। बुमराह ने पिछले कुछ मैचों में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है और उनकी टीम चाहेगी कि यह गेंदबाज वही प्रदर्शन दोहराए।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस
इशान किशन, क्विंटन डी काॅक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शाॅ/अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिमरन हेटमाॅयर, मार्कस स्टोयनिस, हर्षल पटेल/तुषार देशपांडे, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे।