कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज शाम को Delhi Capitals (DC) बनाम Royal Challengers Bangalore (RCB) के बीच मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है जो भी टीम जीती वह प्लेऑफ के लिए क्वाॅलीफाई कर लेगी। हालांकि इसके लिए उन्हें रन रेट पर भी ध्यान रखना होगा। खासतौर से DC और RCB के नीचे जो टीम है वह रन रेट में सबसे बेहतर है। ऐसे में आज का मुकाबला एक तरफ जहां विराट कोहली के लिए अहम होगा वहीं श्रेयस अय्यर के लिए भी मैच जीतना जरूरी है।

आज है आर-पार की लड़ाई
डीसी और आरसीबी आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सकते थे। मगर टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव पर दिल्ली कैपिटल्स ने जहां चार मैच गंवा दिए वहीं कोहली की अगुआई वाली आरसीबी लगातार तीन मैच हारकर यहां आ रही है। ऐसे में उन्हें एक जीत टूर्नामेंट में बने रहने और एक हार टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए काफी है।

कौन खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच

शिखर धवन
लगातार दो सेंचुरी और चार लगातार पचास-प्लस स्कोर के बाद, विपक्षी शिखर धवन को नियंत्रण में रखने में कामयाब रहे। लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज, जो इस सीजन में डीसी के प्रमुख रन-गेटर हैं। वह इस अहम मुकाबले में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। धवन का बल्ला अगर चलता है तो आरसीबी के हाथ से मैच कब निकल जाएगा, पता ही नहीं चलेगा।

विराट कोहली-एबी डिविलियर्स
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने अतीत में कई बार आरसीबी के लिए मैच विनिंग इनिंग खेली हैं और वे डीसी के खिलाफ एक और टाई में एक बार ऐसा करने के लिए उत्सुक होंगे। इस आईपीएल सीजन में दोनों के बीच 800 के करीब रन हैं, जिसमें 7 पचास से अधिक स्कोर शामिल हैं, और अगर यह जोड़ी हिट हो गई, तो आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।

ऋषभ पंत
इस आईपीएल सीजन में पंत के नाम पर बड़े रन नहीं थे, लेकिन ऋषभ पंत को डीसी की किस्मत और उनके फॉर्म को फिर से जीवित करने के लिए एक और मौका दिया जाएगा। बाएं हाथ का यह खिलाड़ी, अकेले दम पर कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं और डीसी चाहेंगे कि उनका विकेटकीपर-बल्लेबाज आरसीबी के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाए।

अंक तालिका में टीम पोजीशन
इस समय प्वाॅइंट्स टेबल में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दूसरे नंबर पर है। आरसीबी ने अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें 7 में जीत और 6 में हार मिली। इसके साथ उनके 14 अंक है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने भी इतने ही मैच खेले और उनके भी 14 अंक है मगर दिल्ली की टीम तीसरे पायदान पर है क्योंकि उनका रन रेट आरसीबी से कम है।

दोनों टीमों की संभवित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शाॅ, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिमरन हेटमाॅयर, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे, प्रवीण दुबे।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
देवदत्त पड्डीकल, जोस फिलिपे, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, क्रिस माॅरिस, गुरकीरत सिंह, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।