कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज Delhi Capitals (DC) बनाम Rajasthan Royals (RR) के बीच मैच खेला जाना है। मौजूदा स्थिति के हिसाब से देखें तो एक टेबल में टाॅप 2 में शामिल है तो दूसरी बाॅटम 2 में स्थित है। मगर टीमों की क्षमता और उनके खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पिछला मुकाबला हारी है ऐसे में वह पलटवार करेगी।

पिछली बार दिल्ली ने मारी थी बाजी
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी जबकि राजस्थान रॉयल्स (आरआर) टूर्नामेंट में आगे का रास्ता तय करने में मेहनत करेगी। पिछली बार आईपीएल 2020 में इन दोनों टीमों के बीच जब मुकाबला हुआ था तो काफी धमाकेदार मैच रहा था। उस मैच में डीसी ने स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली RR को 46 रनों से हरा दिया था। ऐसे में अब RR अपनी पिछली हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी और चाहेंगे कि अंक तालिका में टीम की पोजीशन बेहतर हो।

टीमों के मुख्य प्लेयर

शिखर धवन
शिखर धवन ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ डीसी के आखिरी गेम में नाबाद 69 रनों की पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। अगर गब्बर का बल्ला चलता है तो दिल्ली को अच्छी शुरुआत मिलेगी। एक बार अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद टीम बड़ा स्कोर भी बना सकती है।

राहुल तेवतिया
189 रन, 5 विकेट और दो मैचों में मैच विनिंग परफाॅर्मेंस। राहुल तेवतिया ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। एसआरएच के खिलाफ मैच में तेवतिया ने 26 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। अब जब राजस्थान की टीम को प्लेऑफ के लिए एक मुश्किल सफर तय करना है। ऐसे में तेवतिया का ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

कगिसो रबाडा
तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा समय के साथ और खतरनाक होते जा रहे हैं। वह 17 विकेटों के साथ, वर्तमान में टूर्नामेंट में पर्पल कैप होल्डर हैं। दिल्ली अपना आखिरी मुकाबला जो हारी थी उसमें भी रबाडा ने दो विकेट लिए थे। हालांकि अब राजस्थान के खिलाफ टीम को जीत दिलाने के लिए रबाडा फिर से अपना जलवा दिखाएंगे।

जोफ्रा आर्चर
9 विकेट के साथ, जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2020 में अब तक RR के प्रमुख विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ के पेसर ने SRH के खिलाफ RR के खेल में 1/25 के आंकड़े के साथ वापसी की और उम्मीद है कि दिल्ली के खिलाफ वह और विकेट चटकाएं।

प्वाॅइंट्स टेबल पर पोजीशन
आईपीएल के आधे सफर के बाद अंक तालिका पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स के नाम 10 अंक है और वह दूसरे पायदान पर हैं। दिल्ली ने अब तक 7 मुकाबले खेले जिसमें पांच में उन्हें जीत मिली और दो में हार। हालांकि रन रेट मुंबई से कम होने के कारण दिल्ली एक कदम पीछे है। वहीं राजस्थान की बात करें तो RR ने 7 मैच खेले जिसमें सिर्फ तीन में उन्हें जीत मिली जबकि चार मुकाबले वो हार गए।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शाॅ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स कैरी, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा और एनिरच नोर्तजे।

राजस्थान राॅयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, राॅबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट।