कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मंगलवार को शेख जायद स्टेडियम में आज कुछ खास होने वाला है। एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम है तो दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद है। इन दोनों की भिड़ंत के बाद इतना तो तय है कि या तो दिल्ली की जीत की हैट्रिक लगेगी या हैदराबाद को मिलेगी लगातार तीसरी हार। दोनों स्थितियों में हैट्रिक तो लगनी है मगर SRH चाहेंगे कि ये हार की हैट्रिक न हो। दिल्ली ने इस सीजन पहले किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर अंक तालिका में नंबर वन का स्थान हासिल किया है। दूसरी ओर, SRH रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों हारकर आए हैं।

क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी
SRH के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि पूरी टीम ने मिलकर अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। टीम के कुछ बल्लेबाज अच्छा खेले हैं। डेविड वार्नर, जाॅनी बेयरेस्टो और मनीष पांडे जबरदस्त फाॅर्म में है, मगर ये टीम को जीत नहीं दिला सके। आज जब इनका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा तो थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि दिल्ली के गेंदबाज लगातार विकेट लेते आ रहे। वहीं दिल्ली की बैटिंग की बात करें तो अब तक बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के पास श्रेयस अय्यर के रूप में युवा कप्तान है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार अर्धशतक बनाकर डीसी की लगातार दूसरी जीत में अहम योगदान दिया। उस मुकाबले में दिल्ली के लड़कों ने सीएसके को 44 रनों से हराया था। ऐसा ही कुछ दिल्ली के कप्तान हैदराबाद के खिलाफ उम्मीद कर रहे होंगे। शाॅ ने अपनी बैटिंग में थोड़ा बदलाव किया है। अब वह हवाई शाॅट की बजाए गेंद को जमीन पर रखते है जिसके चलते वह लंबी पारी खेलने में सक्षम हैं।

डेविड वार्नर
केकेआर के खिलाफ अपने सात विकेट के नुकसान के बाद, SRH कप्तान ने कहा था कि वह ओवरों में बल्लेबाजी नहीं करने के लिए पूरी जिम्मेदारी लेते है। वार्नर जानते हैं कि उनकी टीम में क्या कमी है। बतौर कप्तान वह इसमें सुधार तो करेंगे। मगर एक बल्लेबाज के रूप में वह ओपनिंग में आकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। वार्नर एक बार लय में आ गए तो उनका रोकना मुश्किल हो जाता है।

जॉनी बेयरस्टो
RCB के खिलाफ SRH के सलामी बल्लेबाज जाॅनी बेयरेस्टो ने 61 रन बनाए मगर केकेआर के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला। एक मैच में फ्लाॅप होने से बेयरेस्टो की काबिलियत कम नहीं हो जाती। जैसा कि उन्होंने पहले दिखाया है, बेयरस्टो काफी खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं और एसआरएच को बड़ा स्कोर बनाना है तो बेयरस्टो-वार्नर की पार्टनरशिप काफी महत्वपूर्ण है।

कगिसो रबाडा
पहले गेम में दो विकेट और दूसरे में तीन विकेट। इस तेज गेंदबाज को रोकना काफी मुश्किल है। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज जब रबाडा का सामना करेंगे तो उनके खिलाफ शाॅट लगाना आसान नहीं होगा। दिल्ली की गेंंदबाजी काफी मजबूत हो चुकी है।

मनीष पांडे
आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम के पहले गेम में 34 रन की पारी के बाद केकेआर के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अर्धशतक बनाया था। लेकिन, अगर SRH को जीतना था, तो वार्नर और बेयरस्टो के साथ मनीष पांडे को बड़े रन बनाने होंगे। अगर ऐसा होता है, तो SRH को अंक तालिका में अपना खाता खोलने का मौका मिलेगा।

कौन सी टीम किस पोजीशन पर
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें वैसे भले मजबूत हों मगर मौजूदा स्थिति को देखें तो दिल्ली काफी आगे खड़ी है। आईपीएल 2020 के प्वाॅइंट्स टेबल पर DC जहां पहले नंबर पर है वहीं हैदराबाद की टीम सबसे निचले पायदान पर है।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शाॅ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिमरन हेटमाॅयर, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे, आवेश खान।

सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर, जाॅनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन।