कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 की दो फाइनलिस्ट टीमें मिल गई। मुंबई इंडियसं के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी फाइनल का टिकट कटा लिया। अब इनके बीच 10 नवंबर को खिताबी जंग होगी। रविवार को अबूधाबी में खेले गए दूसरे क्वाॅलीफाॅयर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हरा दिया। डीसी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर्स में 172 रन ही बना सकी और दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंच गई।

धवन ने खेली ताबड़तोड़ पारी
दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने में ओपनर शिखर धवन का अहम योगदान रहा। धवन ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने आई डीसी ने धवन के दम पर बड़ा स्कोर हासिल किया। धवन ने 50 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और छह चौके शामिल हैं। हालांकि धवन को हेटमाॅयर से बखूबी साथ मिला। हेटमाॅयर ने 22 गेंदों में 42 रन बनाए जिसमें एक छक्का और चार चौके शामिल है।

स्टोयनिस बने जीत के हीरो
डीसी की तरफ से जीत के हीरो मार्कस स्टोयनिस भी रहे। इस कंगारू खिलाड़ी के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते दिल्ली ने मैच में पकड़ बनाए रखी। स्टोयनिस ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया। वह धवन के साथ ओपनिंग में आए और 27 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। वहीं बाद में गेंदबाजी में इस गेंदबाज ने 3 ओवर में 3 विकेट लिए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।

पहली बार फाइनल में पहुंची DC
आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। श्रेयस अय्यर की अगुआई में डीसी ने फाइनल तक का सफर तय किया। अगर डीसी खिताब जीत जाती है तो यह उनका पहला आईपीएल खिताब होगा। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि उनके सामने रोहित शर्मा के अगुआई वाली अनुभवी मुंबई इंडियंस होगी जो चार आईपीएल ट्राॅफी जीत चुके हैं।