कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज शाम को दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है। श्रेयस अय्यर के अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस सीजन अभी तक हार नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर वार्नर की कप्तानी में SRH टीम लगातार दो मुकाबले हार चुकी है। आज के मुकाबले में दोनों में से किसी एक को जीतना ही है, ऐसे में या तो दिल्ली की जीत का सिलसिला टूटेगा या फिर हैदराबाद की हार का अंत होगा।

पंत की बैटिंग का बदला अंदाज
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अभी तक सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज रिषभ पंत ने दो मुकाबलों में सधी हुई पारी खेली। इस बार पंत उस तरह से बैटिंग नहीं कर रहे, जैसे पहले किया करते थे। पंत को अभी तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था मगर आईपीएल 13 में आते ही उनका बैटिंग का अंदाज बदल गया। पिछले दो मुकाबलों में पंत ने रन तो बनाए मगर उस तरह से नहीं, जिसके लिए जाने जाते हैं।

पिछली 60 गेंदों में नहीं लगाया एक भी सिक्स
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले मैच में बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने 31 रनों की पारी खेली, मगर इसमें एक भी छक्का नहीं था। वहीं अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के अगेंस्ट पंत ने नाबाद 37 रन बनाए। इस बार भी उनके बल्ले से सिक्स नहीं निकला। यानी कि जिस पंत को लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए याद किया जाता था, अब वह जमीनी शाॅट ज्यादा खेलते हैं। यह पहली बार है आईपीएल में पिछली 60 गेंदों में पंत ने एक भी छक्का नहीं लगाया है। यही नहीं इस साल टी-20 क्रिकेट में पंत के नाम एक भी सिक्स नहीं दर्ज है।

भुवी की सबसे ज्यादा पिटाई करते हैं पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का सनराइजर्स हैदराबाद के दो बड़े गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान के खिलाफ अच्छा रिकाॅर्ड है। आईपीएल में पंत ने जितनी भुवी की पिटाई की है, उतनी किसी और बल्लेबाज ने नहीं की। भुवी के खिलाफ पंत का औसत 65 का है जबकि स्ट्राइक रेट 250 का। वहीं राशिद के खिलाफ 54 की औसत और 146 की स्ट्राइक रेट से पंत ने रन बनाए हैं। ये आंकड़े देखकर कहा जा सकता है कि आज SRH के खिलाफ पंत जब बैटिंग करने आएंगे तो भुवी और राशिद फिर से महंगे साबित हो सकते है।