दुबई (पीटीआई)। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी और स्टाॅफ रविवार को टूर्नामेंट खेलने यूएई पहुंच गए। कोरोना महामारी के चलते इस बार टूर्नामेंट भारत के बाहर यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और खिताबी मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। UAE में दुबई, अबू धाबी और शारजाह के तीन स्थानों पर मैच खेला जाएगा।

छह दिनों तक रहना होगा क्वारंटीन
यूएई पहुंचने पर खिलाड़ियों को एक अनिवार्य छह-दिवसीय क्वारंटीन पीरियड से गुजरना होगा जो बीसीसीआई द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप है। इस दौरान खिलाड़ियों का तीन बार कोरोना टेस्ट होगा और निगेटिव आने पर ही उन्हें बायो सिक्योर माहौल में उतारा जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज मल्होत्रा ​​और सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने अपने विचारों को साझा किया, जो लंबे समय के बाद अपने खिलाड़ियों से मिले। मल्होत्रा ​​ने कहा, "हम सभी वास्तव में उत्साहित हैं कि क्रिकेट वापस आ गया है, और यह टीम फिर से एक साथ है। यह आपके अपने परिवार से मिलने, लंबे खोए दोस्तों से मिलने जैसा है।'

निगेटिव रिपोर्ट आने पर शुरु होगी प्रैक्टिस
कैफ ने कहा, "हम तीन और परीक्षणों से गुजरेंगे, और उम्मीद है कि सभी की रिपोर्ट नकारात्मक आएगी, और फिर हम अभ्यास शुरू करने के लिए मैदान पर वापस आ सकते हैं।" दोनों फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों के प्रस्थान और आगमन की तस्वीरें साझा कीं। एक टचडाउन ट्वीट पोस्ट करते हुए, सनराइजर्स के श्रीवत्स गोस्वामी ने लिखा, "बस दुबई में उतरा। यहां जोरदार स्वागत किया गया!" खिलाड़ियों को छह दिनों के अलगाव की अवधि के दौरान अपने कमरे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk