कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल में वही टीम अच्छा परफाॅर्म करती है जिसका कप्तान बेहतर होता है। कप्तान पर पूरी टीम की जिम्मेदारी होती है। इस आईपीएल फैंस को सबसे पहली टक्कर रोहित बनाम धोनी के बीच देखने को मिलेगी। अंत में कौन बाजी मारेगा यह तो वक्त बताएगा। मगर टूर्नामेंट शुरु हो से पहले जान लीजिए किस कप्तान में कितना दम है।

एमएस धोनी
आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी का मैदान पर सिर्फ दिमाग नहीं बल्ला भी खूब चलता है। यही वजह है कि इस आईपीएल कप्तानों करने जा रहे सभी कप्तानों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले माही हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, माही ने आईपीएल में बतौर कप्तान 44.06 की औसत से 4142 रन बनाए। कप्तान रहते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले धोनी दूसरे खिलाड़ी हैं।

विराट कोहली
क्रिकेट को कोई भी फाॅर्मेट हो विराट का बल्ला हमेशा चलता है। यही वजह है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में कोहली का नाम धोनी के बाद आता है। विराट ने अपनी टीम आरसीबी की कप्तानी करते हुए अब तक 44.06 की औसत से 4010 रन बनाए हैं। कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है और माही से सिर्फ 132 रन दूर है। उम्मीद है कि विराट इस साल धोनी को पीछे छोड़ देंगे।

रोहित शर्मा
सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि विराट और धोनी की तुलना में हिटमैन के नाम ज्यादा रन दर्ज नहीं है मगर टाॅप 3 में शामिल है। डेटा के मुताबिक, रोहित ने बतौर कैप्टन आईपीएल में 30.60 की औसत से 2693 रन बनाए।

डेविड वार्नर
इस लिस्ट में चौथा नाम डेविड वार्नर का आता है। वार्नर का औसत टाॅप 3 कप्तानों से ज्यादा है मगर रन उनके खाते में ज्यादा नहीं है। वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 52.47 की एवरेज से 2099 रन बनाए। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी करता है। इन्हें पाॅकेट डायनामाइट के नाम से भी जाना जाता है।

दिनेश कार्तिक
भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस आईपीएल केकेआर के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि बतौर कप्तान कार्तिक के नाम अभी एक हजार रन भी दर्ज नहीं है। दिनेश ने अब तक 37.91 की औसत से 910 रन बनाए हैं। इस बार कार्तिक 1000 का आंकड़ा पार कर लेंगे।

स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बैट्समैन स्टीव स्मिथ इस आईपीएल राजस्थान राॅयल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। राजस्थान के लिए खेलते हुए अब तक स्मिथ ने 37.80 की औसत से 794 रन बनाए। उम्मीद है कि इस आईपीएल स्मिथ भी एक हजार का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। राजस्थान के नाम आज तक सिर्फ एक खिताब है। इस आईपीएल स्मिथ क्या जादू चलाएंगे, यह देखना होगा।

श्रेयस अय्यर
युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि कोरोना के चलते अय्यर काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। मगर इस बल्लेबाज को लय में लौटने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। अय्यर को आईपीएल में कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। इस बल्लेबाज ने बतौर कप्तान 32.86 की एवरेज से 723 रन बनाए हैं।

केएल राहुल
केएल राहुल पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने जा रहे हैं। इस आईपीएल वह किंग्स इलेवन पंजाब की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह उनकी कप्तानी डेब्यू होगा। राहुल भारतीय क्रिकेट के होनहार क्रिकेटर हैं। ऐसे में उनसे आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।