कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल 2020 में शानदार फॉर्म में हैं। RR को मिली दोनों जीत में संजू का अहम योगदान रहा। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आने के बाद, सैमसन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। यही वजह है कि टीम में स्टीव स्मिथ और जोस बटलर जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बीच संजू सबकी पहली पसंद बन चुके हैं। इस सीजन संजू की बल्लेबाजी में इतना चेंज कैसे आया, इसका राज खुद संजू ने खोला।

कोहली की सलाह से बदली जिंदगी
केरल के 25 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल ही में भारत के कप्तान विराट कोहली के साथ पुरानी बातचीत का जिक्र किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कोहली की एक सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी। सैमसन ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एक जिम सेशन में हिस्सा ले रहे थे। जहां उन्होंने विराट कोहली को ट्रेनिंग करते हुए देखा था। विराट को इतना पसीना बहाते देखकर संजू ने उनसे पूछ लिया कि वह जिम में इतनी मेहनत क्यों करते हैं। संजू ने कहा, 'जब मैं भारतीय टीम के साथ जिम में था, तब मैं विराट भाई के साथ था। मैंने उनसे पूछा कि उनकी ट्रेनिंग की दिनचर्या क्या है और वह फिटनेस में कितनी ऊर्जा लगाते हैं। मैं उनसे इस तरह के बहुत सारे सवाल पूछता रहा। फिर उन्होंने मुझसे पूछा संजू तुम कितने साल क्रिकेट खेलने जा रहे हो &य, तो मैंने कहा कि मैं अभी 25 साल का हूं, और मैं 10 साल या इससे ज्यादा खेल सकता हूं।

10 सालों में करना है सबकुछ
संजू की बात सुनकर कोहली ने उनसे कहा कि, बस यही 10 साल है जिसमें तुम मेहनत कर सकते हो उसके बाद कुछ भी कर सकते हो। संजू बताते हैं, 'तब विराट ने मुझसे कहा, 10 साल बाद आप जो चाहे कर सकते हैं, आप केरल का फेवरेट खाना खा सकते हैं लेकिन आप इन 10 वर्षों के बाद क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इसलिए, जब तक क्रिकेट में एक्टिव हो इन 10 सालों में सबकुछ न्यौछावर कर दो।' सैमसन ने कहा कि यह उनके लिए एक आंख खोलने वाला था। हालाँकि वह पहले से ही अपने अभ्यास के प्रति बहुत समर्पित थे, विराट कोहली की इस बात ने उन्हें और प्रेरित कर दिया।

आईपीएल 2020 में लगा चुके दो फिफ्टी
संजू सैमसन इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं और सिर्फ दो पारियों में 159 रन बना चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल के पहले मैच में, उन्होंने 32 गेंदों में एक चौके और नौ छक्कों की मदद से 74 रन बनाए और अन्य बल्लेबाजों को अपने आसपास खेलने के लिए गति प्रदान की। KXIP के खिलाफ अपने अगले गेम में, उन्होंने 42 गेंदों में चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 85 रन बनाए।