अबू धाबी (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में कम से कम एक सप्ताह के लिए बाहर रहेंगे। इस बात की पुष्टि खुद DC के कप्तान श्रेयस अय्यर ने की। पंत ने पिछले शुक्रवार को खुद को घायल कर लिया था। जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ल की टीम शारजाह में 46 रन से जीती थी। उस मैच के बाद पंत को हैमस्ट्रिंग की दिक्कत हो रही थी। ऐसे में रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

पंत के न होने से टीम को कितना नुकसान
रविवार के मैच में, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रिषभ पंत की जगह एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया। हालांकि ये मैच दिल्ली के हाथ से निकल गया और मुंबई इंडियंस की टीम पांच विकेट से विजयी रही। इस हार की एक वजह पंत का टीम में न होना था। बाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज इस सीजन काफी अच्छी फाॅर्म में है। अगर एक हफ्ते तक पंत टीम में शामिल नहीं होते हैं तो DC के लिए यह चिंता की बात हो सकती है।

डाॅक्टर ने एक हफ्ते आराम करने को कहा
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, '"मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि पंत को एक सप्ताह के लिए आराम करना है। उम्मीद है कि वह इस ब्रेक के बाद बेहतरीन वापसी करेगा।' अय्यर ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में मिली हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए पंत के बारे में कहा। पंत आईपीएल में अच्छी फॉर्म में हैं। इस सीजन, पंत ने छह मैचों में 133.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 176 रन बनाए। गत चैंपियन के खिलाफ रविवार की हार के बाद, कैपिटल सात मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वे बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और फिर शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगे।