नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना ​​है आईपीएल के आखिरी क्वार्टर में इसके होने की संभावना हो सकती है। बशर्ते कोविड 19 महामारी को कंट्रोल कर लिया जाएगा। आईपीएल 2020, जो कि 29 मार्च से खेला जाना था, उसे कोरोना के चलते 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह आगे बढ़ेगा या नहीं।

अक्टूबर में हो सकता है आईपीएल

मंगलवार को नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, 'भले ही आईपीएल अगस्त में नहीं होता है, क्योंकि भारत में ऐसे स्थान जहां उस महीने के दौरान बारिश होती है और काफी होती है। ऐसे में बहुत सारे मैच रद करने पड़ेंगे। यदि अक्टूबर तक चीजें दुनिया भर में सामान्य हो जाती हैं, तो हमारे पास इसके आयोजन की 100 परसेंट संभावना होगी।

युवी की तारीफ की

इस बीच नेहरा ने अपने साथी खिलाडिय़ों को लेकर भी चर्चा की। उनको लगता है कि पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हमेशा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। नेहरा ने कहा, 'युवराज ने एमएस धोनी के अंडर में अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां तक ​​मैंने युवराज के साथ देखा है। जिस तरह से उन्होंने 2007 और 2008 में बल्लेबाजी की है, उसके बाद 2011 में हमने देखा कि किस तरह उन्होंने अपनी बीमारी को दूर किया और शानदार खेल दिखाया।' नेहरा कहते हैं, 'मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी का एक अपना फेवरेट कप्तान होता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk