कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 21वां मैच आज शाम 7:30 बजे अबूधाबी में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां एक दिन पहले MI ने RR को करारी शिकस्त दी। ऐसे में आज जब धोनी की सेना कार्तिक के राइडर्स से टक्कर लेगी तो मुकाबला काफी रोचक हो जाएगा। सीएसके के लिए टूर्नामेंट में वापसी के लिए अगले कुछ मैच जीतने का दबाव होगा वहीं केकेआर फिलहाल दो-दो की जीत हार की बराबरी पर है। ऐसे में वह चाहेंगे कि मैच जीतकर अंक हासिल किए जाए और अंक तालिका में टाॅप 2 में शामिल हो।

अबूधाबी में दोनों टीमों का रिकाॅर्ड
अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में वैसे तो Kolkata Knight Riders को खेलना का ज्यादा अनुभव है। इस टीम ने यहां अब तक कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें से दो में जीत मिली और तीन मुकाबले वे हार गए। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो इस टीम ने यहां सिर्फ तीन मैच खेले जिसमें दो में उन्हें जीत मिली और एक मुकाबला हाथ से निकल गया।

क्या पहले बैटिंग करना फायदेमंद
अबू धाबी का ट्रैक पेसर्स और स्पिनरों दोनों के पक्ष में रहा है, हालाँकि, इस बार की जो पिच का इस्तेमाल होग उस पर आखिरी मैच खेला गया था। इस मैदान पर अब तक हुए 6 मैचों में, पीछा करने और बचाव करने वाली टीमों का रिकॉर्ड पूरी तरह से बराबर है। यानी कि तीन मुकाबले अगर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं तो इतने ही मैच चेज करते हुए टीम ने हासिल किए। हालांकि, जो भी टीम टाॅस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी पिछले दो मैचों में यही देखा गया है।

मैच में बन सकते हैं रिकाॅर्ड

- टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने से धोनी बस एक कदम दूर

- टी-20 में 300 विकेट लेने से आंद्रे रसेल बस दो विकेट दूर

- पैट कमिंस टी-20 में 100 विकेट लेने से बस एक विकेट दूर