कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज शाम को Kolkata Knight Riders (KKR) और Chennai Super Kings (CSK) के बीच मैच होना है। ये मुकाबला धोनी बनाम कार्तिक का है। बतौर कप्तान दिनेश कार्तिक अनुभवी एमएस धोनी के आगे कहीं नहीं टिकते। मगर सीएसके के लिए इस समय चिंता की बात यह है कि टीम टूर्नामेंट में काफी पिछड़ गई है। आगे बने रहना है तो माही आर्मी को कुछ कमाल करना होगा। वहीं केकेआर इस सीजन में अब तक सबसे कम 4 मैच खेलने वाली टीम है।

केकेआर और सीएसके की यह है हालत
केकेआर ने अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ हार के साथ की। लेकिन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर, लगातार दो जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ सीजन का चौथा गेम हारने के बाद, केकेआर चाहेंगे कि नीतीश राणा, इयोन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी सीएसके के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करें। दूसरी ओर, एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। CSK ने MI पर जीत के साथ अपने IPL 2020 सीजन को किक-ऑफ किया, उन्होंने अपने अगले तीन गेम - RR, DC और SRH गंवा दिएं। हालांकि, CSK ने KXIP के खिलाफ बल्ले से अपना दबदबा दिखाते हुए, इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। अब उनकी नजर टूर्नामेंट में आगे की रणनीति पर है।

टीमों के मुख्य प्लेयर

इयोन मॉर्गन
आईपीएल 2020 में इयोन मोर्गन को अभी भी एक अर्धशतक बनाना है, लेकिन इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान बेहतरीन फाॅर्म में है। मोर्गन ने एसआरएच और आरआर के खिलाफ क्रमशरः 42 * और 32 * रन की पारी खेली और केकेआर की जीत में एक बड़ी भूमिका निभाई। डीसी के खिलाफ उनकी 18 गेंदों की 44 रन की पारी ने गेंदबाजी खेमे में हलचल मचा दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज को एक बार फिर बल्ले से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन आईपीएल 2020 में सीएसके के लिए पहले कुछ मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके। हालांकि, सीएसके के सलामी बल्लेबाज ने KXIP के खिलाफ सनसनीखेज वापसी करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 83 रन की पारी खेली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सीएसके केकेआर का सामना करने पर बल्ले से एक और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे।

आंद्रे रसेल
आम तौर पर आंद्रे रसेल के छक्के कुछ ज्यादा ही बड़े रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी को उस खास नॉक को खेलना बाकी है, जब वह विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की खूब धूनाई करे। अब जब रसेल का सामना धोनी सेना से होगा तो केकेआर के फैंस चाहेंगे कि रसल का मसल पाॅवर दिखे।

फाफ डु प्लेसिस
वह आईपीएल 2020 में सीएसके के सबसे लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं और वर्तमान में उनके नाम पर 282 रन दर्ज है। यही नहीं डु प्लेसिस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 87 रन बनाए थे जब उन्होंने और वाटसन ने KXIP के खिलाफ टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज जिसके पास आईपीएल के मौजूदा सत्र में तीन पचास से अधिक स्कोर हैं, उसे ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए 21 रन चाहिए और वह बड़ा स्कोर बनाएगा और उस प्रतिष्ठित ऑरेंज कैप को हासिल कर सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर
पहले कुछ मैचों के लिए सीएसके के प्लेइंग इलेवन में ठाकुर को इंट्री नहीं मिली। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया जब सीएसके ने KXIP को हराया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने निकोलस पूरन और केएल राहुल के दो-दो विकेट लिए। अब केकेआर के खिलाफ भी ठाकुर से बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद होगी।

प्वाॅइंट्स टेबल पर पोजीशन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अंक तालिका पर नजर डालें तो एक वक्त चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे नीचे थी। फिलहाल इस वक्त सीएसके 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। सीएसके ने पांच मैच खेले जिसमें दो में जीत मिली और तीन मुकाबले गंवा दिए। वहीं केकेआर की बात करें तो इस टीम ने इस सीजन सबसे कम 4 मैच खेले हैं जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली। केकेआर भी 4 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स
शेन वाटसन, फाॅफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, पीयूष चावला।

कोलकाता नाइट राइडर्स
सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतिश राणा, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।