दुबई (एएनआई)। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बल्लेबाज केएल राहुल गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2,000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने के दौरान राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की। अपनी 60 वीं पारी में यह कारनामा करते हुए राहुल ने बैटिंग लीजेंड पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले सचिन सबसे तेज दो हजारी बनने वाले भारतीय थे। तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 63वीं पारी में हासिल की थी मगर राहुल उनसे आगे निकल गए।

कोहली को आसपास भी नहीं
टाॅप 5 लिस्ट में विराट कोहली का तो नाम ही नहीं है। केएल राहुल और सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरा नाम गौतम गंभीर का आता है जिन्होंने यह कारनामा 68वीं पारी में किया था। इसके बाद चौथे नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने 69 पारी खेलनी पड़ी थी। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने 70वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली का नाम काफी नीचे है।

ओवरऑल गेल हैं टाॅप पर
ओवरऑल लिस्ट पर नजर डालें तो पहला नाम क्रिस गेल का है जिन्होंने 48वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ था। गेल भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं मगर इस सीजन के शुरुआत दो मैचों में गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। इतने दिग्गज खिलाड़ी का टीम से बाहर बैठना कई फैंस को हैरान करता है मगर कप्तान केएल राहुल पहले साफ कह चुके हैं कि गेल की जरूरत अभी नहीं है, उन्हें अहम मुकाबलों में मैदान में उतारा जाएगा।

टेबल टाॅपर बनी किंग्स इलेवन पंजाब
गुरुवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों से हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अंक तालिका में टाॅप पर पहुंच गई है। हालांकि टीम के खाते में 2 अंक ही हैं मगर आरसीबी के खिलाफ मिली बड़ी जीत के चलते पंजाब का रन रेट काफी ज्यादा हो गया। टेबल में सबसे नीचे केकेआर है जिसका अभी तक खाता नहीं खुला।