कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL के 13वें सीजन का 38वां मैच आज शाम को Kings XI Punjab (KXIP) और against Delhi Capitals (DC) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। दिल्ली को एक जीत जहां प्लेऑफ में पहुंचा देगी वहीं पंजाब को मिली हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर निकालने के लिए काफी होगी। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मैच जीतना बेहद जरूरी है। खैर इस करो या मरो की लड़ाई में पंजाब के लड़ाके क्या करेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।

क्या लय में लौट आई किंग्स इलेवन पंजाब
KXIP के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक उतार-चढ़ाव वाला रहा। लेकिन केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम ने दो लगातार जीत दर्ज करके लय में लौटने की कोशिश की है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ जीत दर्ज की फिर MI को दो सुपर ओवर में हराया। दूसरी ओर, DC इस सीजन अभी तक की सबसे कामयाब टीम रही। दिल्ली कैपिटल्स ने नौ में से सात गेम जीते हैं, वे अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। पिछली बार जब इन दोनों पक्षों ने संघर्ष किया, तो उन्होंने आईपीएल 2020 का पहला सुपर ओवर खेला और डीसी मैच विनर रही थी।

वो प्लेयर जो पलट सकते हैं मैच

मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने MI के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी। सीनियर KXIP और इंडिया पेसर ने क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा के सामने पांच रन को डिफेंड किया और KXIP को मैच जीतने के लिए एक और मौक दिलवाया। मैच में इससे पहले उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। डीसी के खिलाफ अपने आखिरी गेम में, शमी ने तीन विकेट चटकाए थे। आज जब दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी तो शमी से वही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद होगी।

शिखर धवन
टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन का बल्ला इस समय खूब चल रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने डीसी को जीत दिलाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ नाबाद 101 * रन बनाए। सीएसके के खेल से पहले, धवन ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और एमआई के खिलाफ 57 और 69 * रन बनाए थे। डीसी ओपनर गेंद को अच्छी तरह से टाइम कर रहे हैं और उनकी टीम चाहेगी कि वह अपनी पारी को आगे बढ़ाए।

केएल राहुल
केएल राहुल ने बल्ले से अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए MI के खिलाफ 77 रन बनाए। KXIP कप्तान वर्तमान में आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 मैचों में अब तक 525 रन अपने नाम कर लिए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक पांच अर्द्धशतक और एक शतक बनाए हैं।

कगिसो रबाडा
गेंदबाजी के मामले में, दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस समय जबरदस्त लय में है। रबाडा 9 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टाॅप पर हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दो विकेट लिए थे जब डीसी ने आखिरी बार KXIP का सामना किया था और वह अपने टैली में कुछ और विकेट जोड़कर अपनी टीम को सीजन की आठवीं जीत दिलाने चाहेंगे।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शाॅ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स कैरी, अक्षर पटेल, आर अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे।

किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकालस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जार्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी अौर अर्शदीप सिंह।