कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज दोपहर को Kings XI Punjab और Kolkata Knight Riders की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है। केएल राहुल की अगुआई वाली किंग्स इलेवन पंजाब की हार का सिलसिला कब टूटेगा, यह सवाल उनके हर फैंस के मन में है। आज जब टीम केकेआर से भिड़ेगी तो पंजाब के किंग्स चाहेंगे कि जीत का स्वाद चखे। मगर कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने यह आसान नहीं रहने वाला।

कौन-किसको दे सकता है मात
केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने सुपर ओवर की हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को हराकर टूर्नामेंट में वापसी की। हालांकि, तब से वे राजस्थान रॉयल्स (RR), मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हार गए। केकेआर चाहेंगे कि वह अपना विजय अभियान जारी रखेंगे। दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम ने MI के खिलाफ अपना मैच गंवा दिया था। उसके बाद उन्होंने SRH, RR और CSK को हराकर अपने अगले चार मैचों में तीन जीत दर्ज की। KXIP अपने चार मैचों की हार का सिलसिला खत्म करने और सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरेग, जबकि KKR जीत की लय जारी रखना चाहेगा।

दोनों टीमों के मुख्य प्लेयर

निकोलस पूरन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 गेंदों में फिफ्टी और फिर 37 गेंदों में 77 रन की पारी खेलने वाले निकोलस पूरन से इस मैच में टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें होंगी। पूरन बेहतरीन फाॅर्म में है, अगर केकेआर के खिलाफ उनका बल्ला चल गया तो टीम को जीत दिला सकते हैं।

रवि बिश्नोई
किंग्स इलेवन पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने काफी प्रभावित किया है। हैदराबाद के खिलाफ टीम भले हार गई हो मगर बिश्नोई की गेंद के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज फंसते नजर आए। ऐसे में केकेआर के बल्लेबाज जब बिश्नोई का सामना करेंगे तो उन्हें थोड़ा सतर्क रहना होगा।

राहुल त्रिपाठी
आईपीएल 2020 में केकेआर के लिए फिलहाल सबसे बेहतरीन बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी हैं। त्रिपाठी, जिन्होंने अब तक 2 पारियों में 117 रन बनाए हैं वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बड़ा खतरा बन सकते हैं। त्रिपाठी का गेम मैच में खुद को बनाए रखना है। वह फील्डर्स के बीच से शाॅट निकालकर चौका मार देते हैं।

वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और एमएस धोनी का बड़ा विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया। मिस्ट्री स्पिनर ने मुश्किल ओवरों में गेंदबाजी करने का साहस दिखाया है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन की पसंद के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।

प्वाॅइंट्स टेबल पर पोजीशन
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे चिंता की बात है कि उनका अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान। पंजाब की टीम ने 6 मैच खेले जिसमें सिर्फ एक जीत दर्ज की। टीम के दो अंक हैं और उन्हें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आगे के मैचों में अच्छा परफाॅर्म करना होगा। वहीं केकेआर की बात करे तो इस टीम ने पांच मुकाबलों में तीन जीते और वह 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, मंदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन काॅटरेल, अर्शदीप सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स
राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीष राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।