कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल 2020 के छठे गेम की मेजबानी करेगा जब किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी। विराट की अगुआई में आरसीबी टीम हैदराबाद के खिलाफ 10 रन से जीत दर्ज कर पंजाब का सामना करने उतरेगी। वहीं किंग्स इलेवन अपने पहले मैच में दिल्ली के हाथों हार गए। ये मुकाबला सुपर ओवर तक गया था। जहां पंजाब जीतते-जीतते रह गए। अब कप्तान केएल राहुल अपनी पहली आईपीएल जीत के लिए विराट का सामना करेंगे।

हेड टू हेड रिकाॅर्ड
आईपीएल इतिहास में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों का कुल 24 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें सबसे रोचक बात है कि दोनों ने बराबर मुकाबले जीते हैं। इसमें 12 जीत विराट की आरसीबी के नाम हैं तो पंजाब के जाबांजों ने भी 12 मैच अपने नाम किए। यानी कि एक तरफ से यह मुकाबला बराबरी का है। अब आज के मैच के बाद आंकड़ा 13-12 का हो जाएगा, जीत किसकी होगी यह तो वक्त बताएगा।

किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरः

मयंक अग्रवाल
89 रनों की पारी खेलकर मयंक अग्रवाल ने KXIP को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ अपने शुरुआती गेम में लगभग जीत के करीब पहुंचा दिया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने काफी समझदारी से बल्लेबाजी की। उसने आक्रामकता के साथ सावधानी बरतते हुए एक अच्छा काम किया। अब KXIP के अन्य बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी समझनी होगी। वहीं फैंस मयंक से फिर बेहतरीन पारी की उम्मीद करेंगे।

नवदीप सैनी
आरसीबी के सीजन के पहले गेम में नवदीप सैनी शानदार लय में दिखे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसी के साथ आरसीबी ने एसआरएच को 10 रन से हराया। सैनी की ताकत उनकी पेस है चाहे फिर वह मैच के किस भी स्टेज में गेंदबाजी करे। चूंकि आरसीबी अब लगातार दूसरी जीत चाहती है, सैनी टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

देवदत्त पड्डीकल
बाएं हाथ के इस आरसीबी बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में काफी प्रभावित किया। SRH के खिलाफ पड्डीकल ने मैच जीताने वाला अर्धशतक लगाया। आरसीबी सीजन के दूसरे गेम में, देवदत्त पड्डीकल से फिर से वही प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।

मोहम्मद शमी
किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज मोहम्मद शमी भी दिल्ली के खिलाफ लय में दिखे। पहले मैच में शमी ने तीन विकेट लिए। शमी के पास पेस भी है और स्विंग भी। ऐसे में वह काफी खतरनाक साबित होते हैं। पंजाब को बैंगलोर के बल्लेबाजों को रोकना है तो शमी का विकेट निकालना जरूरी होगा।

युजवेंद्र चहल
हैदराबाद के खिलाफ पहली जीत में आरसीबी के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अहम भूमिका निभाई थी। चहल ने जाॅनी बेयरेस्टो को चलता किया था और काफी कंजूसी से गेंदबाजी की। ऐसे में अब पंजाब के खिलाफ चहल फिर से अपना कहर बरपाने की कोशिश करेंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवनः

किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, के गौथम, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
देवदत्त पड्डीकल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कैप्टन), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (wk) / मोइन अली, 6 शिवम दूबे / गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, डेल स्टेन, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।