कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। KXIP और RR के बीच खेला गया मैच आईपीएल फैंस को हमेशा याद रहेगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। KXIP की तरफ से जहां मयंक ने शानदार शतक जड़ा। वहीं दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने आई राजस्थान राॅयल्स के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। रिकाॅर्डतोड़ ओपनिंग साझेदारी के दौरान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल। फोटोः एपी

आईपीएल में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शुरुआत की। दोनों ने 183 रनों की साझेदारी की, जो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे ज्यादा थी। साथ ही, यह टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर के पास है, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आखिरी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 185 रन बनाए थे। जबकि, आरसीबी के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी का रिकॉर्ड है। इन दोनों ने मिलकर 2016 सीजन में 229 रन बनाए थे।छक्का लगाते राजस्थान राॅयल्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया। फोटोः एपी

तेवतिया ने एक ओवर में लगाए पांच छक्के
राजस्थान राॅयल्स को पंजाब के खिलाफ अगर जीत मिली तो इसका श्रेय राहुल तेवतिया को जाता है। आरआर को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 50 से ज्यादा रन की जरूरत थी मगर शेल्डन काॅटरेल के एक ओवर में तेवतिया ने पांच छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया। तेवतिया ने शुरुआती चार गेंदों में चार छक्के मारे इसके बीच पांचवीं गेंद डाॅट रही, फिर आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच अपनी टीम के पक्ष में कर लिया। तेवतिया के पास एक ओवर में छह छक्के मारने का बेहतरीन मौका था हालांकि वह एक गेंद में चूक गए। राहुल ने 31 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।पहला आईपीएल शतक लगाने के बाद मयंक अग्रवाल। फोटोः एपी

मयंक अग्रवाल का पहला आईपीएल शतक
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना पहला आईपीएल शतक बनाया। मयंक ने 50 गेंदों में 106 रन की पारी खेली। जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल थे। बता दें पंजाब की तरफ से लगातार दो मैचों में बल्लेबाजों द्वारा लगाया गया यह दूसरा शतक था। इससे पहले मुकाबले में केएल राहुल ने 132 रन की जबरदस्त इनिंग खेली थी।