कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। इंडियन फैंस को काफी लंबे वक्त बाद मैच देखने को मिलेगा। ऐसे में सभी इस लीग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। आईपीएल के बारे में वैसे तो हर फैंस को सबकुछ पता होगा, मगर इस बार कुछ खिलाड़ी बदली हुई जर्सी में नजर आएंगे। ऐसे में आप कंफ्यूज न हो, उससे पहले जान लें इस सीजन किन खिलाड़ियों की हुई अदला-बदली।

मयंक मार्कंडेय
युवा स्पिन गेंदबाज मयंक मार्कंडेय इस बार नई टीम से खेलते नजर आएंगे। पिछले सीजन मयंक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे मगर 2020 सीजन में वह पहले दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में शामिल हुए फिर राजस्थान राॅयल्स में गए। मुंबई में जहां उनको 20 लाख रुपये सैलरी मिल रही थी वहीं राजस्थान इस स्पिनर को दो करोड़ रुपये देगी।

सरफेन रदरफोर्ड
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज सरफेन रदरफोर्ड की टीम भी बदल गई। पिछले सीजन रदरफोर्ड दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आए थे मगर इस बार वह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए। रदरफोर्ड की सैलरी 2 करोड़ रुपये है हालांकि मुंबई में आने के बाद भी इनको इतने ही पैसे मिलेंगे।

रविचंद्रन अश्विन
इस सीजन टीमों की अदला-बदली में सबसे बड़ा नाम आर अश्विन का है। भारत के अनुभवी स्पिनर्स में से एक अश्विन पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आए थे। मगर इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहनेंगे। अश्विन को इस सीजन के लिए 7.6 करोड़ रुपये मिलेंगे।

जगदीश सुचिथ
बाएं हाथ के बल्लेबाज जगदीश सुचिथ ने आखिरी बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था, हालांकि वह बल्ले से कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। इस बार वह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे। इसके लिए उनको जगदीश को 20 लाख रुपये मिलेंगे।

ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तूफानी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जर्सी भी इस बार बदल गई। बोल्ट अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में नजर आते थे मगर इस बार वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनेंगे। मुंबई के पास पहले से ही बुमराह जैसे खतरनाक गेंदबाज है। बोल्ट के आते ही उनका गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो जाएगा। मुुंबई की टीम बोल्ट को 3.2 करोड़ रुपये देगी।

कृष्णप्पा गौतम
स्पिन गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम भी एक टीम से दूसरी टीम में गए हैं। गौतम पहले राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते थे अब किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलेंगे। इसके लिए उन्हें 6.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।

अंकित राजपूत
तेज भारतीय गेंदबाज अंकित राजपूत पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे मगर इस बार वह राजस्थान राॅयल्स का हिस्सा होंगे। अंकित अपनी तेज रफ्तार की गेंदों के लिए जाने जाते हैं। इस सीजन उनको 3 करोड़ रुपये मिलेंगे।

धवल कुलकर्णी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी अब राजस्थान की जर्सी में नहीं दिखेंगे। वह मुंबई इंडियंस के खेमें में शामिल हुए हैं। इस गेंदबाज को इस सीजन के लिए 75 लाख रुपये मिलेंगे।

अजिंक्य रहाणे
भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की टीम भी इस बार बदल गई। रहाणे पिछले सीजन में राजस्थान राॅयल्स में नजर आ रहे थे मगर इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने हैं। इसके लिए उन्हें 5.2 करोड़ रुपये मिलेंगे। रहाणे के आने से दिल्ली की मध्यक्रम में मजबूती आएगी।

राहुल तेवतिया
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया भी नए रंग की जर्सी पहने नजर आएंगे। तेवतिया पिछले सीजन दिल्ली में शामिल थे मगर अब वह राजस्थान राॅयल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। इसके लिए उन्हें 3 करोड़ रुपये मिलेंगे।