अबुधाबी (पीटीआई)। चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धाैनी ने आईपीएल के पहले दिन टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग करने का फैसला किया था। खास बात तो यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच में पांच विकेट से हरा दिया। वहीं इस मैच के उदघाटन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धाैनी ने अपना आइसोलेशन पीरियड का किस्सा बयां किया। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ पांच महीने बिताने के बाद यहां पहले छह दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना सबसे मुश्किल दौर था। प्रोटोकॉल के अनुसार टीमों को दुबई में छह दिन और अबू धाबी में 14 दिनों के लिए आइसोलेट करना पड़ा।

शुरू के छह दिन बहुत कठिन रहे

वहीं दो खिलाड़ियों दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ के कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाए जाने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को 1 सितंबर तक अपना सेल्फ आइसोलेशन पीरियड बढ़ाना पड़ा था। धाैनी ने टास जीतने के बाद कहा इस दाैरान शुरू के छह दिन बहुत कठिन रहे। आप अपने परिवार के साथ रहते हो और अचानक ही आपको एक अलग कमरे में रहना पड़ता है।

धाैनी बोले कोई भी निराश नहीं हुआ

हालांकि हर किसी ने यह समय अच्छी तरह से बिताया और कोई निराश नहीं हुआ। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले महेंद्र सिंह धाैनी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगाये गये लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट रखने के लिये काम करने की फ्रीडम थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk