कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 32वां मैच कल अबूधाबी में MI vs KKR के बीच खेला गया। ये मुकाबला काफी टक्कर का था। एक तरफ जहां आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की अगुआई कर रहे थे। वहीं केकेआर की तरफ से इयोन मोर्गन पहली बार कप्तानी संभाल रहे थे। मोर्गन पिछले साल इंग्लैंड को विश्वकप जितवा चुके हैं मगर आईपीएल में उनका कप्तानी डेब्यू यादगार नहीं रहा। MI ने इस मैच में KKR को आठ विकेट से मात दी। केकेआर ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाए जवाब में मुंबई ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए जानें इस जीत के हीरे कौन हैं।

क्विंटन डी काॅक
मुंबई इंडियंस को केकेआर के खिलाफ आसानी जीत दिलाने में ओपनर क्विंटन डी काॅक का अहम योगदान रहा। डी काॅक ओपनिंग करने आए और अंत तक टिके रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले रोहित के साथ 94 रन की पार्टनरशिप की। रोहित तो 35 रन बनाकर आउट हो गए मगर डी काॅक का बल्ला चलता रहा। इस बल्लेबाज ने 44 गेंदों में 78 रन की इनिंग खेली, जिसमें तीन छक्के और नौ चौके शामिल है। बता दें डी काॅक का इस सीजन का यह तीसरा अर्धशतक है।

राहुल चाहर
MI की जीत में उनके गेंदबाजों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। खासतौर से स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने शानदार गेंदबाजी की। इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 18 रन दिए। यही नहीं उन्होंने दो विकेट भी निकाले। यह दोनों बड़े विकेट थे। राहुल ने एक ही ओवर में शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक को चलता किया। यह दोे विकेट उन्होंने लगातार दो गेंदों में लेकर मैच का रुख बदल दिया। लगातार दो झटकों के बाद केकेआर फिर उबर नहीं पाई और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।

टाॅप पर पहुंची मुंबई इंडियंस
कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में टाॅप पर पहुंच गई है। MI के नाम 8 मैचों में 12 अंक है और वह टेबल टाॅपर हैं। हालांकि इतने ही अंक दिल्ली कैपिटल्स के खाते में भी है मगर MI का रन रेट ज्यादा बेहतर है। मुंबई इंडियंस को इस सीजन अब तक छह जीत और दो हार मिली है। इसमें पांच मैच तो वह लगातार जीतते आए हैं। अब MI के प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी उम्मीद है।

केकेआर है चौथे स्थान पर
केकेआर की टीम चाहती थी कि MI को हराकर वह तीसरे नंबर पर पहुंचे। मगर ऐसा नहीं हो सका केकेआर के 8 मैचों में 4 में जीत और चार में हार दर्ज है। यह टीम 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। हालांकि टीम में सबसे बड़ा बदलाव कल हुआ जब दिनेश कार्तिक ने बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ दी। कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को केकेआर का नया कप्तान बनाया गया है।